Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भाई दूज और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रास्ते चलाई जाएंगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
जानकारी के अनुसार, जयपुर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट के चलते जयपुर से चलने वाली चार ट्रेन रद्द की जाएगी और 12 ट्रेनों के रूट भी बदले जाएंगे। 29 नवंबर से 13 जनवरी तक बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा ट्रेन, मदार-रेवाड़ी-मदार ट्रेन का संचालन प्रारिम्भक स्टेशन से रद्द रहेगा।
नवंबर में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 07691 काचीगुडा-दरभंगा स्पेशल 03 और 10 (रविवार) नवंबर को 22:00 बजे काचीगुडा से खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 13:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07692 दरभंगा-काचीगुडा स्पेशल 05 और 12 नवंबर (मंगलवार) को 15:15 बजे दरभंगा से खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 11:45 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस 3 नवंबर (रविवार) को 13:30 बजे पुरी से रवाना होगी और अगले दिन 4 नवंबर 2024(सोमवार) को 13:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 08420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस 4 नवंबर (सोमवार) को जयनगर से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5 नवंबर 2024 (मंगलवार) को 13:00 बजे पुरी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या-03123 कोलकाता-पटना स्पेशल 03 और 10 नवंबर को रात 11:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी के लिए, यह ट्रेन 04 और 11 नवंबर को दिन के 12:15 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन भी अपने मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
- गाड़ी संख्या-03119 सियालदह-दरभंगा स्पेशल, 08 नवंबर को सियालदह से सुबह 09:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 07:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी यात्रा के लिए, गाड़ी संख्या-03120 दरभंगा-सियालदह स्पेशल उसी तिथि को रात 11:30 बजे दरभंगा से रवाना होगी और अगले दिन 11:20 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या-03121 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल, 07 नवंबर को शाम 06:15 बजे सियालदह से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन के वापसी के लिए गाड़ी संख्या-03122 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल 08 नवंबर को सुबह 11:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:25 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, बख्तियारपुर, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल दिनांक 02.11.2024 को आसनसोल से 16:05 बजे खुलेगी और अगले दिन 07:35 बजे नौतनवां पहुंचेगी। 03508 नौतनवां-आसनसोल स्पेशल नौतनवां से 08:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.11.2024 को 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरियासदर, गोरखपुर और आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल 03.11.2024 को आसनसोल से 14:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल दिनांक 04.11.2024 को कटिहार से 04:15 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 14:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरहिया, हाथीदह जंक्शन अपर, न्यू बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, थाना बिहपुर, नौगछिया और कुर्सेला स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 08295 बिलासपुर हड़पसर छठ स्पेशल ट्रेन 08 नवंबर को बिलासपुर से 14.00 बजे चलकर, रायपुर से,दुर्ग, गोंदिया, नागपुर , अकोला, भुसावल ,मनमाड़ कोपरगांव ,अहमदनगर से होते हुए 9 नवंबर को हड़पसर दोपहर 1 बजे पहुंचेगी।हड़पसर बिलासपुर छठ स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर को हड़पसर से 15.00 बजे रवाना होगी,,अहमदनगर कोपरगांव मनमाड़ भुसावल अकोला बडनेरा नागपुर गोंदिया दुर्ग रायपुर से होते हुए 10 नवंबर को 15.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04039 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 03.11.2024 को 14:30 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन 14:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, लखीसराय, हाथीदह, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी ।
- गाड़ी संख्या 04017 भागलपुर-आनंद विहार एक-तरफा स्पेशल ट्रेन 02.11.2024 को 18:30 बजे भागलपुर से रवाना होकर अगले दिन 18:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, लखीसराय, हाथीदह, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।
16 दिसंबर को MP से होकर जाएगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन दक्षिण दर्शन यात्रा का संचालन 16 दिसंबर से इंदौर से किया जाएगा। यह इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, एवं नागपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
- 9 रातें और 10 दिनों की इस विशेष यात्रा में श्रद्धालुओं को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, एवं त्रिवेंद्रम जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
- इसमें विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक यात्रा, आन-बोर्ड और आफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, बस में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा बीमा, आन-बोर्ड सुरक्षा और हाउस कीपिंग जैसी सेवाओं उपलब्ध रहेगी।
इन ट्रेनों में भी बदलाव
- जानकारी के अनुसार, जयपुर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट के चलते जयपुर से चलने वाली चार ट्रेन रद्द की जाएगी और 12 ट्रेनों के रूट भी बदले जाएंगे। 29 नवंबर से 13 जनवरी तक बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा ट्रेन, मदार-रेवाड़ी-मदार ट्रेन का संचालन प्रारिम्भक स्टेशन से रद्द रहेगा।
- 28 नवंबर से 9 जनवरी तक बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन, शोलापुर-अजमेर ट्रेन, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन और 28 नवंबर से 12 जनवरी तक बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर 29 नवंबर से 10 जनवरी तक दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन, 29 नवंबर से 13 जनवरी तक दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन, 30 नवंबर से सात जनवरी तक रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट ट्रेन और चार दिसम्बर से आठ जनवरी तक अजमेर-शोलापुर टे्रन बदले रूट से चलेगी।
- 18 नवंबर से 12 जनवरी के मध्य अलग-अलग समयावधि में जयपुर-हिसार, जयपुर-बठिण्डा, जयपुर-बयाना-बयाना, जयपुर-मथुरा-जयपुर और जयपुर-हिसार ट्रेन, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, जयपुर-भोपाल, भोपाल-जयपुर ट्रेन भी जयपुर जंक्शन नहीं आएगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।