यात्रियों के लिए अच्छी खबर, मंगलवार बुधवार से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, कई रद्द, इनकी अवधि बढ़ी

सहरसा रानी कमलापति विशेष ट्रेन 08 अप्रैल से 01 जुलाई 2025 तक,लोकमान्य तिलक टर्मिनल समस्तीपुर स्पेशल 8 अप्रैल से 24 जून तक और समस्तीपुर लोकमान्य तिलक स्पेशल 09 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी।

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। समर वेकेशन व हनुमान जयंती को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राजस्थान, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र यूपी और बिहार के रास्ते अलग अलग तारीखों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

रेलवे ने दानापुर से सिकंदराबाद, रक्सौल से हैदराबाद और सिकंदराबाद के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे ने 17 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि 4 महीने बढ़ा दी है अब ये ट्रेनें 31 जुलाई 2025 तक चलेंगी।

MP

अप्रैल में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति – सहरसा विशेष ट्रेन 07 अप्रैल से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से शाम 16:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 15:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 01664 सहरसा – रानी कमलापति विशेष ट्रेन 08 अप्रैल से 01 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 18:30 बजे सहरसा स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन रात 21:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  3. गाड़ी संख्या 09603 वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन उदयपुर से प्रत्येक बुधवार रात 1:50 पर रवाना होगी, जो सुबह 11.15 बजे सीकर और अगले दिन सुबह 6:35 बजे कटरा पहुंचेगी।
  4. गाड़ी संख्या 09604 उदयपुर सिटी स्पेशल-कटरा स्पेशल श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 10 अप्रैल से 26 जून को हर गुरुवार सुबह 10:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 3.25 बजे सीकर रुकते हुए दोपहर 1:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
  5. गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 8 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12:15 बजे खुलकर अगले दिन 17:10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
  6. गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 09 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 23:20 बजे खुलकर अगले दिन 02:20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 11:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
  7. गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – हडपसर विशेष ट्रेन दिनांक 10 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान कर, (उसी दिन) मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 09:33 बजे नर्मदापुरम, 10:00 बजे इटारसी, 10:58 बजे हरदा एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन 00.30 बजे हडपसर स्टेशन पहुंचेगी।
  8. गाड़ी संख्या 01667 हडपसर-रानी कमलापति विशेष ट्रेन 11 अप्रैल 2025 से 27 जून 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 06:30 बजे हडपसर स्टेशन से प्रस्थान कर, उसी दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19:03 बजे हरदा, 21:00 बजे इटारसी, 21:28 बजे नर्मदापुरम एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद उसी दिन रात 22:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  9. गाड़ी संख्या 09819 सोगरिया-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12:45 बजे सोगरिया से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 10 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  10. गाड़ी संख्या 09820 दानापुर-सोगरिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 11 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
  11. गाड़ी संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल  वाराणसी स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 9 अप्रैल से 4 जून के बीच हर बुधवार को देर रात 10:50 पर रवाना होगी और अगले दिन गुरुवार को कोटा ,आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल व लखनऊ होते हुए शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी।
  12. गाड़ी संख्या 09184 वाराणसी मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन वाराणसी से 12 अप्रैल से 7 जून के बीच हर रविवार को दोपहर 2:30 पर रवाना होगी. शनिवार दोपहर 1:40 पर कोटा पहुंचेगी और रविवार तड़के 4:20 पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी।
  13. गाड़ी संख्या 09195 गुजरात के वड़ोदरा से सोमवार शाम 7:00 बजे रवाना होगी और देर रात 2:00 बजे कोटा पहुंच जाएगी।जबकि मंगलवार शाम 8:45 पर मऊ पहुंच जाएगी।
  14. गाड़ी संख्या 09196 उत्तर प्रदेश के मऊ से मंगलवार रात 11:45 पर रवाना होगी. इसके बाद बुधवार शाम को 4:15 पर कोटा पहुंचेगी, देर रात 12:45 पर वड़ोदरा पहुंच जाएगी।
  15. गाड़ी संख्या-07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक हर मंगलवार को चलेगी। रक्सौल से सुबह 8:30 बजे खुलेगी।
  16. गाड़ी संख्या-07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन चर्लपल्ली से 07 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी। चर्लपल्ली से रात 10:00 बजे खुलेगी।
  17. गाड़ी संख्या-07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 10 अप्रैल से 03 जुलाई तक हर गुरुवार को चलेगी। रक्सौल से सुबह 3:15 बजे खुलेगी।
  18. गाड़ी संख्या-07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दानापुर से 07 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी। दानापुर से सुबह 8:00 बजे खुलेगी।

बिहार में अब जुलाई 2025 तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  1. पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल (05553/05554)- प्रतिदिन
  2. पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट (05232/05231)- प्रतिदिन
  3. राजगीर-किउल-राजगीर (03266/03265)- सप्ताह में चार दिन
  4. मोकामा-किउल-मोकामा (03346/03345)- प्रतिदिन
  5. सहरसा-ललितग्राम-सहरसा (05570/05569)- रविवार और गुरुवार छोड़कर प्रतिदिन
  6. सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा (05552/05551)- प्रतिदिन
  7. दानापुर-आरा-दानापुर (03303/03304)- प्रतिदिन
  8. पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र (03388/03387)- बुधवार और शुक्रवार
  9. दानापुर-सहरसा-दानापुर (03350/03349)- प्रतिदिन
  10. राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर (03319/03320)- प्रतिदिन
  11. पटना-आरा-पटना (03347/03348)- सप्ताह में तीन दिन
  12. राजगीर-पटना-राजगीर (03201/03202) – प्रतिदिन
  13. पटना-किउल-पटना (03206/03205)- प्रतिदिन
  14. राजगीर-कोडरमा-राजगीर (03322/03321)- प्रतिदिन
  15. मोकामा-बख्तियारपुर-मोकामा (03571/03572)- प्रतिदिन
  16. गया-पटना-गया (03668/03667)- प्रतिदिन
  17. गया-पटना-गया (03656/03655)- प्रतिदिन

मई तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 25 अप्रैल से 6 मई तक 78803 गोदिया-कटंगी मेमू स्पेशल ट्रेन ।
  • 25 अप्रैल से 6 मई तक 78804 कटंगी-गोदिया मेमू स्पेशल ट्रेन ।
  • 4 मई को 58205 रायपुर-इटवारी ट्रेन ।
  • 5 मई को 58206 नैनपुर-रायपुर ट्रेन ।
  • 5 मई को 68743 गोदिया-नैनपुर मेमू पैसेंजर
  • 5 मई को 68744 नैनपुर-गोदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन ।
  • ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा-मितनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन को 7, 11 और 13 अप्रैल ।
  • ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर को 7 से 13 अप्रैल तक।
  • ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस को 7 से 10 अप्रैल तक ।
  • ट्रेन नंबर 68056 टाटानगर-आसनसोल मेमू को 10 अप्रैल को रद्द ।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News