Indian Railway Special Trains :मध्य प्रदेश, राजस्थान ,महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने अक्टूबर नवंबर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा दानापुर से रानी कमलापति गोरखपुर, मथुरा, एवं जबलपुर, गोंदिया से पटना तथा दरभंगा एवं संतरागाछी से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव दर्शन स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर को चलाएगा। ये ट्रेन जयपुर-उदयपुर होते हुए गुजरेगी। यह यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी। इस यात्रा में यात्री तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, और मल्लिकार्जुन के दर्शन करेंगे। इस स्पेशल ट्रेन को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन नाम दिया गया है, और इसमें सभी कोच थर्ड एसी होंगे, जिनमें 780 यात्री सफर कर सकेंगे।
अक्टूबर से नवंबर में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-दौराई छठ पूजा स्पेशल 9 नवंबर 2024 से 28 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 13:15 बजे दरभंगा से रवाना होगी। यह ट्रेन 14:20 बजे सीतामढ़ी, 14:51 बजे बैरगनिया, 15:50 बजे रक्सौल और 18:00 बजे नरकटियागंज रुकेगी और फिर अगले दिन यानी रविवार को 22:10 बजे अजमेर और 22:30 बजे दौराई पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05538 दौराई-दरभंगा छठ पूजा स्पेशल 10 नवंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को 23:45 बजे दौराई और 00:05 बजे अजमेर से रवाना होगी। यह ट्रेन मंगलवार को 01:55 बजे नरकटियागंज, 02:45 बजे रक्सौल, 03:37 बजे बैरगनिया, 04:25 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी और अंत में 06:50 बजे दरभंगा आएगी।
- 01145 सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 21.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
- 01146 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, धनबाद पर स्टॉपेज।
- गाड़ी संख्या 04068/04067 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 25, 29 अक्टूबर तथा 01, 05, 08, 12 एवं 15 नवंबर दिल्ली से शाम 7.30 बजे प्रस्थान करेगी और दरभंगा शाम 4.30 बजे पहुंचेगी।
- गाडी सं. 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 26, 30 अक्टूबर तथा 02, 06, 09, 13 एवं 16 नवंबर को दरभंगा से शाम 6.00 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 4.35 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01661/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल, गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर पूजा स्पेशल रानी कमलापति से 26.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे डीडीयू, 06.45 बजे बक्सर, 07.40 बजे आरा रुकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल दानापुर से 27.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को 11.45 बजे खुलकर 12.18 बजे आरा, 13.08 बजे बक्सर, 15.10 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 07.40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल, गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर पूजा स्पेशल जबलपुर से 23.10.2024 से 15.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे डीडीयू, 06.45 बजे बक्सर, 07.40 बजे आरा रुकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल दानापुर से 24.10.2024 से 16.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को 11.45 बजे खुलकर 12.18 बजे आरा, 13.08 बजे बक्सर, 15.10 बजे डीडीयू रुकते हुए देर रात्रि 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल (दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर-राउरकेला-रांची के रास्ते) गाड़ी संख्या 08897 गोंदिया-पटना पूजा स्पेशल 03.11.24 एवं 04.11.24 को गोंदिया से 11.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.35 रांची, 04.50 बजे नेसुब गोमो, 06.05 बजे कोडरमा, 07.50 बजे गया एवं 09.20 बजे जहानाबाद रुकते हुए 11.00 बजे पटना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08898 पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल 04.11.2024 एवं 05.11.2024 को पटना से 12.30 बजे खुलकर 13.20 बजे जहानाबाद, 14.20 बजे गया, 15.58 बजे कोडरमा, 18.00 बजे नेसुब गोमो एवं 21.25 बजे रांची रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे।
- गाड़ी संख्या 08611/08612 संतारागाछी-अजमेर-संतरागाछी पूजा स्पेशल (टाटा-रांची-डालटेनगंज-रेणकुट-सिंगरौली के रास्ते) गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर पूजा स्पेशल 30.09.2024 से 18.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी से 22.40 बजे खुलकर मंगलवार को 04.50 बजे रांची, 08.23 बजे डालटेनगंज, 12.40 बजे सिंगरौली रुकते हुए बुधवार को 15.00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-संतरागाछी पूजा स्पेशल 03.10.2024 से 21.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से 23.40 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.40 बजे सिंगरौली एवं शनिवार को 02.48 बजे डालटेनगंज, 06.55 बजे रांची, 10.40 बजे टाटा रुकते हुए 14.20 बजे संतारागाछी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या-05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से सुबह 10:45 बजे चलेगी, जो कि अगले दिन बुधवार की सुबह 8.10 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद देर रात 11:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या- 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्स. 17 अक्टूबर से 2 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से देर रात 3:55 बजे चलेगी, जो कि अगली शाम 7:40 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से रवाना होने के बाद अगले दिन 4:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या- 03225 दानापुर -सिकंदराबाद सुपरफास्ट 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से रात 8:50 बजे चलेगी, जो कि अगले दिन दोपहर 1:30 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद तीसरे दिन सुबह 4:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या- 03226 सिकंदराबाद-दानापुर ट्रेन 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से सुबह 10 बजे निकलेगी, जो कि देर रात 1:10 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद अगली शाम 7 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- मुंबई-गोरखपुर विशेष ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन मुंबई से रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों जैसे दादर, थाणे, नासिक, भोपाल, कानपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे चलेगी और मुंबई में अगले दिन रात 12.40 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रतिदिन सुबह 06:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अहमदनगर, भुसावल, भोपाल और कानपुर सेंट्रल के रास्ते दूसरे दिन शाम को 04:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल 23 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रतिदिन शाम 05:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) और भोपाल होते हुए तीसरे दिन भोर में 03:15 बजे पुणे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर, 2024 दिन बृहस्पतिवार को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 02.00 बजे, संशोधित समयानुसार मानिकपुर से 04.20 बजे, सतना से 05.30 बजे, मैहर से 06.00 बजे, कटनी से 06.45 बजे, जबलपुर से 08.35 बजे, पिपरिया से 10.38 बजे, इटारसी से 12.50 बजे, खण्डवा से 15.55 बजे, भुसावल से 19.05 बजे, नासिक रोड से 23.13 बजे, तीसरे दिन ईगतपुरी से 00.45 बजे तथा कल्याण से 02.43 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.30 बजे पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का विस्तार
- ट्रेन नंबर 09627 अजमेर सोलापुर जंक्शन वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक।
- ट्रेन नंबर 09628 सोलापुर अजमेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक।
- ट्रेन नंबर 04716 साईं नगर शिरडी बीकानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के भी 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक।
- ट्रेन नंबर 04717 हिसार तिरुपति वीकली सुपरफास्ट स्पेशल 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक।
- ट्रेन नंबर 04718 तिरुपति हिसार वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 14 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।