यात्री कृपया ध्यान दें! अक्टूबर नवंबर में चलेगी 2 दर्जन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, 4 ट्रेनों का विस्तार,देखें रूट-शेड्यूल

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी विशेष ट्रेन 6 अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को और वाराणसी- कटड़ा विशेष ट्रेन 8 अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।

Indian Railway Special Trains 2024:मध्य प्रदेश, राजस्थान , महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आगामी त्यौहारों जैसे गणेश चतुर्थी, छठ, दिवाली को देखते हुए रेलवे ने 28 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा कोयंबतूर-बरौनी और कोयंबतूर-धनबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में भी विस्तार किया गया है।

इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

अक्टूबर नवंबर में चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 08897 गोंदिया- पटना ट्रेन( वाया रांची) 3 व 4 नवम्बर को गोंदिया (महाराष्ट्र) से प्रस्थान करेगी। फिर गोंदिया, राउरकेला ,हटिया ,रांची, मुरी से होते हुए 11:00 बजे पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08898 पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 4 व 5 नवंबर को पटना से प्रस्थान करेगी। पटना , मुरी ,रांची ,हटिया , राउरकेला ,गोंदिया आगमन 14:30 बजे आएगी।
  • गाड़ी संख्या 01491 पुणे से निजामुद्दीन के बीच दो फेरे ट्रेन 25 अक्टूबर और 1 नवम्बर को करेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01492 निजामुद्दीन से पुणे के बीच में 26 अक्टूबर और 2 नवम्बर को चलेगी। यह ट्रेन दोनों फेरों में शुक्रवार शाम 5:30 पर रवाना, शनिवार सुबह 10:15 बजे कोटा और शाम 7 बजे पर निजामुद्दीन पहुंचेगी।वापसी में शनिवार रात 10:10 पर निजामुद्दीन से रवाना ,रविवार तड़के 3:55 पर कोटा और रात 10:30 बजे पुणे पहुंच जाएगी।यह लोनावला, कल्याण, , सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, मथुरा और पलवल स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 01433 पुणे से जयपुर के उपनगर स्टेशन ढहर के बालाजी के बीच दो फेरे ट्रेन 30 अक्टूबर और 6 नवम्बर को करेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01434 ढहर के बालाजी से पुणे 31 अक्टूबर व 7 नवम्बर को चलेगी।यह ट्रेन दोनों फेरों में पुणे से बुधवार सुबह 9:45 पर रवाना,देर रात 2:05 पर कोटा और अगले दिन गुरुवार सुबह 8:40 ढहर के बालाजी पहुंचेगी। यह लोनावला, कल्याण, पालघर, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशन पर स्टॉपेज करेगी।
  • गाड़ी संख्या 05055 लालकुआं-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 9 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से दोपहर तीन बजे चलने के बाद 4:55 बजे इज्जतनगर, 5:17 बजे भोजीपुरा आएगी। यहां से शाम 6:10 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। इसके बाद लखीमपुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।वापसी में 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष ट्रेन 10 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार वाराणसी से दोपहर 2:15 बजे चलने के बाद अगले दिन पीलीभीत,भोजीपुरा, इज्जतनगर और लालकुआं पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर त्योहार विशेष ट्रेन 24, 31 अक्तूबर, सात व 14 नवंबर को चंड़ीगढ़ से रात 11:15 बजे चलने के बाद अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 7:02 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 04517 गोरखपुर-चंड़ीगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 25 अक्तूबर, एक, आठ और 15 नवंबर को गोरखपुर से रात 10:05 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:02 बजे बरेली आएगी और दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी विशेष ट्रेन 6 अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को कटड़ा से रात 11:45 बजे चलने के बाद जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 2:44 बजे बरेली आएगी।यहां से लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04623 वाराणसी- कटड़ा विशेष ट्रेन 8 अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 5:30 बजे चलने के बाद शाम 4:50 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
  • LTT-दानापुर दैनिक विशेष 01143 दैनिक विशेष दिनांक 22.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रतिदिन 10.30 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01144 दैनिक विशेष दिनांक 23.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे LTT मुंबई पहुंचेगी. (21 सेवा)ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर रूकेगी।
  • CSMT-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल 01145 साप्ताहिक विशेष दिनांक 21.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे CSMT मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।01146 साप्ताहिक इसहेश दिनांक 23.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।
  • CSMT-गोरखपुर दैनिक स्पेशल 01079 साप्ताहिक विशेष दिनांक 22.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रतिदिन 22.30 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।01080 साप्ताहिक विशेष दिनांक 24.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रतिदिन 14.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। ये ट्रेन रास्ते में दादर, थाने, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीनाझांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद में रूकेगी।
  • LTT-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल 01107 साप्ताहिक विशेष मंगलवार दिनांक 29.10.2024 और 05.11.2024 को 20.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।01108 साप्ताहिक विशेष गुरुवार दिनांक 31.10.2024 और 07.11.2024 को 15.50 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर रूकेगी।
  • गाड़ी संख्या 06085 एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक स्पेशल 13 सितंबर से 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को एर्नाकुलम से रवाना होगी तथा 06086 पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल 16 सितंबर व दो दिसंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को पटना से रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 06059 कोयंबटूर-बरौनी जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल 10 सितंबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को कोयंबटूर से रवाना होगी तथा 06060 बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल 13 सितंबर और 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी जंक्शन से रवाना होगी।गाड़ी संख्या 06060 बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल के जोलारपेट्टै जंक्शन पर समय में संशोधन किया गया है। यह ट्रेन जोलारपेट्टै जंक्शन पर 22:00 बजे के बजाय 21:55 बजे पहुंचेगी और 22:02 बजे के बजाय 22:05 बजे रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 06063/06064 कोयंबतूर-धनबाद-कोयंबतूर साप्ताहिक स्पेशल (वाया रांची) का परिचालन भी विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन 14 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को कोयंबतूर से प्रस्थान करेगी, जबकि धनबाद से वापसी यात्रा 16 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को होगी।
  • गाड़ी संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (वाया रांची) के परिचालन अवधि को बढ़ाया गया है. यह ट्रेन 30 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से धनबाद के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (वाया रांची) 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन धनबाद से भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News