Indian Railway Special Trains :मध्य प्रदेश,,महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने अक्टूबर नवंबर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार जैसे दशहरा, छठ और दिवाली) के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।
वही रेलवे ने गया से पटना के बीच एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन आज 16 सितंबर से भी चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का परिचालन 16 सितंबर से शुरु हो जाएगी जो 31 दिसंबर 2024 तक परिचालित किया जाएगा।
अक्टूबर में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या-05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से सुबह 10:45 बजे चलेगी, जो कि अगले दिन बुधवार की सुबह 8.10 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद देर रात 11:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या- 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्स. 17 अक्टूबर से 2 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से देर रात 3:55 बजे चलेगी, जो कि अगली शाम 7:40 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से रवाना होने के बाद अगले दिन 4:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या- 03225 दानापुर -सिकंदराबाद सुपरफास्ट 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से रात 8:50 बजे चलेगी, जो कि अगले दिन दोपहर 1:30 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद तीसरे दिन सुबह 4:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या- 03226 सिकंदराबाद-दानापुर ट्रेन 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से सुबह 10 बजे निकलेगी, जो कि देर रात 1:10 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद अगली शाम 7 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03255 पटना – आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 3 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार व रविवार को पटना से और 03256 आनंद विहार – पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 4 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी।
- गाड़ी संख्या 03257 दानापुर – आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 6 अक्तूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से और 03258 आनंद विहार – पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 7 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 01491-01492 पुणे-निजामुद्दीन-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन 25 अक्तूबर से 2 नवंबर तक किया जाएगा। अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेन 4 फेरे लगाएगी। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जंक्शन पर ट्रेन पांच मिनट का ठहराव लेगी।
- गाड़ी संख्या 05047 गाजियाबाद बनारस एक्सप्रेस बनारस से माह के प्रत्येक मंगलवार रात 10 बजे चलकर गाजियाबाद में अगले दिन सुबह 11:45 पर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05048 माह के प्रत्येक बुधवार को गाजियाबाद से दोपहर 12:35 पर प्रस्थान करेगी जो अगले दिन सुबह 5:35 पर बनारस पहुंचेगी।यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद , बरेली, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शनमें रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 25 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक रात 10:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन थाणे, कल्याण, नासिक, भुसावल और भोपाल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 10:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल 25 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक दोपहर बाद 02:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) और भोपाल के रास्ते दूसरे दिन रात 12:40 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.09.2024 से 31.12.2024 तक गया से प्रतिदिन 06.15 बजे खुलकर 06.42 बजे बेला, 07.35 बजे जहानाबाद, 08.05 बजे तरेगना, 08.36 बजे पुनपुन सहित अन्य स्टेशन और हाल्टों पर रूकते हुए 09.45 बजे पटना पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03655 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.09.2024 से 31.12.2024 तक पटना से 10.30 बजे खुलकर 10.56 बजे पुनपुन, 11.27 बजे तरेगना, 11.58 बजे जहानाबाद, 12.46 बजे बेला सहित अन्य स्टेशन एवं हाल्टों पर रूकते हुए 13.40 बजे गया पहुंचेगी।
ये ट्रेनें सितबंर में रहेंगी रद्द
- 06625 कटनी-सतना मेमू ट्रेन 16 से 25 सितंबर तक रद्द।
- 06626 सतना-कटनी मेमू ट्रेन 17 से 26 सितंबर तक रद्द।
- 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 18 से 25 सितंबर तक चार ट्रिप रद्द।
- 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 19 से 26 तक चार ट्रिप रद्द
- 11753 रीवा- इतवारी एक्सप्रेस 19 से 26 तक चार ट्रिप रद्द।
- 11754 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 18 से 25 सितंबर तक चार ट्रिप रद्द।
- 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 से 27 सितंबर तक रद्द।
- 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 से 28 सितंबर तक रद्द।
- 22174 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस 17 से 27 सितंबर तक छह ट्रिप रद्द।
- 22173 चांदाफोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस 17 से 27 सितंबर तक छह ट्रिप रद्द।
- 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 19 और 26 सितंबर तक रद्द
- 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफ़र एक्सप्रेस 18 और 25 सितंबर तक रद्द
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।