Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। समर वेकेशन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, दिल्ली उत्तर प्रदेश और बिहार के रास्ते अलग अलग तारीखों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।यह ट्रेनें इसी हफ्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएंगी।इसके अलावा अप्रैल मई के महीने में दिल्ली गोरखपुर रूट की 16 ट्रेनें जो गाजियाबाद से होकर गुजरती है वो रद्द रहेंगी।
02564 नई दिल्ली-बरौनी ट्रेन 2 मई तक, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली ट्रेन, 02563 बरौनी-नई दिल्ली ट्रेन, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन 3 मई तक, 12494 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 20 और 27 अप्रैल को, 05305 छपरा-आनंद विहार ट्रेन 24, 28 अप्रैल और 1 मई को, 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल को, 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 2 मई को, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 26 अप्रैल को, 1-2 मई को, 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 25 अप्रैल को रूट बदलकर चलेगी।

अप्रैल में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 18, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 04.30 बजे प्रस्थान कर भुसावल, खण्डवा ,इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, कटनी दूसरे दिन सतना, प्रयागराज छिवकी से होकर बनारस 07.00 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09030 बनारस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 19, 23, 30 मई, 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2025 को परिवर्तित समय बनारस से 09.00 बजे प्रस्थान कर,प्रयागराज ,सतना,कटनी ,नरसिंहपुर ,पिपरिया , इटारसी, दूसरे दिन खण्डवा, भुसावल से होते हुए बांद्रा टर्मिनस 12.15 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04018/04017 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए हर गुरुवार को 24 अप्रैल से लेकर 29 मई तक चलेगी। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए हर शुक्रवार को 25 अप्रैल से 30 मई तक च चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, बलिया, छपरा और हाजीपुर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 04020/04019 आनंद विहार बरौनी स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से बरौनी के लिए हर रविवार को 20 अप्रैल से लेकर 6 जुलाई तक चलाया जाएगा। वहीं बरौनी से आनंद विहार के लिए हर सोमवार को 21 अप्रैल से 7 जुलाई तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा, हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 05736 कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन ट्रेन 21 मई से 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार पूर्णिया ,अररिया कोर्ट, दूसरे दिन सरायगढ़, दरभंगा सीतामढ़ी, गोरखपुर ,सीतापुर जं. ,बरेली, तीसरे दिन मुरादाबाद सहारनपुर,जलंधर सिटी , व्यास होते हुए अमृतसर 09.45 बजे पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 05735 अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23 मई से 27 जून, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 13.25 बजे प्रस्थान कर व्यास ,जलंधर सिटी ,अम्बाला कैण्ट,सहारनपुर,बरेली,सीतापुर जं., गोरखपुर,सीतामढ़ी ,पूर्णिया से होते हुए कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी।
- आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04070/04069) ट्रेन सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार को 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलेगी। इस ट्रेन को प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना और बिहार शरीफ समेत अन्य रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा – वाराणसी स्पेशल ट्रेन (04604/04603) कटरा से वाराणसी के लिए 20 अप्रैल से 6 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। ।वापसी में वाराणसी से कटरा प्रत्येक मंगलवार को 22 अप्रैल से 8 जुलाई तक 12 ट्रिप लगेंगे।यह ट्रेन जम्मू, पठानकोट, लुधियाना, सहारनपुर, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम व वाराणसी स्टेशन पर रुकेगी।
- वाराणसी – चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन (04206/04205) ट्रेन वाराणसी से चंडीगढ़ के लिए प्रत्येक शनिवार को 19 अप्रैल से 5 जुलाई के बीच चलेगी। वापसी में चंडीगढ़ से वाराणसी प्रत्येक रविवार तो 20 अप्रैल से 6 जुलाई के बीच चलेगी. यह ट्रेन लखनऊ, बरेली, सहारनपुर और अंबाला रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
- लखनऊ – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04207/04208) रेल दिल्ली से महादेवपुर तक दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सोमवार को 21 अप्रैल से 7 जुलाई तक चलेगी। इस ट्रेन को शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद में स्टॉपेज दिया गया है।
ये ट्रेनें अप्रैल मई में रहेगी रद्द
- ट्रेन संख्या 05057-58 गोरखपुर-दिल्ली-गोरखपुर विशेष ट्रेन 8 मई तक रद्द ।
- ट्रेन संख्या 05577-78 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा विशेष ट्रेन चार मई तक रद्द
- ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस चार मई तक रद्द ।
- ट्रेन संख्या 12571 गोरखपुर-आनंद विहार 19 अप्रैल से दो मई तक रद्द ।
- ट्रेन संख्या 12572 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 अप्रैल से चार मई तक रद्द
- ट्रेन संख्या 12596 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 अप्रैल से दो मई तक रद्द।
- ट्रेन संख्या 05050 अमृतसर-छपरा विशेष विशेष ट्रेन 26 अप्रैल और दो मई को रद्द
- ट्रेन संख्या 15531-32 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 27 और 28 अप्रैल को रद्द।
- ट्रेन संख्या 12556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल और दो मई को रद्द ।
- ट्रेन संख्या 15058-87 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल और 1 मई को रद्द ।
- ट्रेन संख्या 22551-52 दरभंगा-जालंधर तीन और चार मई को रद्द ।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।