Fri, Dec 26, 2025

यात्रियों के लिए खुशखबरी, शनिवार रविवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, कई ट्रेनें भी रद्द

Written by:Pooja Khodani
Published:
गोरखपुर में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते 12 अप्रैल से 8 मई तक पटना लखनऊ एक्सप्रेस, गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत 2 दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
यात्रियों के लिए खुशखबरी,  शनिवार रविवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, कई ट्रेनें  भी रद्द

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। समर वेकेशन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और बिहार के रास्ते अलग अलग तारीखों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा बिहार उत्तर प्रदेश के रास्ते जाने वाली 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है।

गोरखपुर में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते 12 अप्रैल से 8 मई तक पटना लखनऊ एक्सप्रेस, गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, बढ़नी नरकटियागंज पैसेंजर, नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर, गोरखपुर कैंट से गोरखपुर पैसेंजर, दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, रक्सौल आनंद विहार, रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, गोरखपुर कोलकाता और गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।

अप्रैल मई में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 09195 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून 2025 दिन सोमवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर गोधरा , दाहोद ,रतलाम दूसरे दिन कोटा, सवाई माधोपुर,आगरा ,कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज जं. बनारस से होते हुए मऊ 20.45 बजे पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट साप्ताहिक 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17, 24 जून एवं 01 जुलाई मंगलवार को मऊ से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बनारस ,प्रयागराज,फतेहपुर,कानपुर सेण्ट्रल ,आगरा ,सवाई माधोपुर , कोटा ,रतलाम,दाहोद तीसरे दिन वडोदरा से 00.45 बजे पहुंचेगी।
  3. गाड़ी संख्या 04604 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल आरक्षित स्पेशल 20 अप्रैल से आठ जुलाई तक चलेगी।यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 6.15 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी।
  4. 04603 वाराणसी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल वाराणसी से हर मंगलवार को सुबह 5 बजे खुलेगी। अगले दिन सुबह 6 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
  5. गाड़ी संख्या 07717 हिसार काचीगुड़ा (हैदराबाद) स्पेशल काचीगुड़ा से हर गुरुवार शाम 4:00 बजे रवाना होकर झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतलाम, वडोदरा, भुसावल, नांदेड़, निज़ामाबाद समेत कई बड़े स्टेशनों से होते हुए शनिवार दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी।
  6. गाड़ी संख्या 07718 काचीगुड़ा (हैदराबाद) हिसार स्पेशल हिसार से हर रविवार रात 11:15 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार रात 10:00 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।
    इस ट्रेन में कुल 20 थर्ड एसी कोच और 2 पावरकार होंगे।
  7. गाड़ी संख्या 05736 अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी। ट्रेन रात 9 बजे कटिहार से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
  8. गाड़ी संख्या 05737 कटिहार अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन दोपहर 1.25 पर अमृतसर से रवाना होकर अगले दिन रात 11.45 पर कटिहार पहुंचेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, राजपुरा, अंबाला छावनी, सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकेगी।
  9. गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर स्पेशल जोधपुर स्टेशन से 16 अप्रैल को और ट्रेन संख्या 22484 जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन गांधीधाम से 17 अप्रैल 25 से संचालित होगी। इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 5 स्लीपर कोच, 4 जनरल कोच, 1 पॉवरकार श्रेणी और 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 14 कोच होंगे।
  10. गाड़ी संख्या 01441 पुणे हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन पुणे से 15 अप्रैल से 27 मई के बीच हर मंगलवार शाम 5:30 बजे रवाना होकर लोनावला, कल्याण, पालघर, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर और मथुरा स्टेशनों से होते हुए बुधवार शाम 6:10 बजे पर यह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच जाएगी.
  11. गाड़ी संख्या 01442 हजरत निजामुद्दीन पूणे स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 28 मई के बीच हजरत निजामुद्दीन से हर बुधवार रात 10:20 बजे पर रवाना होकर गुरुवार सुबह 5:25 पर कोटा के डकनिया स्टेशन और देर रात 11:55 बजे पर पुणे पहुंच जाएगी।
  12. गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल गरीब रथ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन सहरसा से 11 अप्रैल से 14 मई तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सहरसा से रात आठ बजे चलकर दरभंगा , दूसरे दिन समस्तीपुर ,वाराणसी जंक्शन ,बाराबंकी ,लखनऊ और गाजियाबाद से होते हुए तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनल 00.30 बजे पहुंचेगी।
  13. गाड़ी संख्या 05578 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ स्पेशल आनन्द विहार टर्मिनल से 13 अप्रैल से 16 मई तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 05.15 बजे चलकर लखनऊ , वाराणसी जंक्शन , दूसरे दिन छपरा से छूटकर सहरसा 10.30 बजे पहुंचेगी।

अप्रैल मई में रद्द रहेगी ये ट्रेन

  1. 15034/15033 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस – 12 अप्रैल से 03 मई
  2. 12580/12579 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस – 14 अप्रैल से 03 मई
  3. 55040 बढ़नी-नरकटियागंज पैसेंजर – 16 अप्रैल से 05 मई/55039 नरकटियागंज-बढ़नी पैसेंजर – 18 अप्रैल से 08 मई
  4. 55095 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर – 16 अप्रैल से 06 मई/55096 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर – 18 अप्रैल से 08 मई
  5. 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर – 17 अप्रैल से 07 मई/55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर – 17 अप्रैल से 06 मई
  6. 55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर – 17 अप्रैल से 07 मई/55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर – 17 अप्रैल से 07 मई
  7. 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस – 16 अप्रैल से 04 मई
  8. 15273 रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 03 मई/15274 आनन्द विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस  13 अप्रैल से 04 मई
  9. 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस – 13 अप्रैल से 04 मई
  10. 14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह 19 से 30 अप्रैल/14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार चम्पारण सत्याग्रह 20 अप्रैल से 01 मई
  11. 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 21 से 28 अप्रैल/15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस – 22 से 29 अप्रैल
  12. 14012 आनंद विहार-राधिकापुर एक्सप्रेस  20 से 27 अप्रैल/14011 राधिकापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस  22 से 29 अप्रैल
  13. 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस  24 अप्रैल से 03 मई/15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस  26 अप्रैल से 05 मई
  14. 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस – 25 अप्रैल एवं 02 मई/13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस – 26 अप्रैल एवं 03 मई
  15. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस – 19 अप्रैल से 03 मई/14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – 20 अप्रैल से 04 मई
  16. 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल  25 अप्रैल /09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 28 अप्रैल को
  17. 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 27 अप्रैल/15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 28 अप्रैल
  18. 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 28 अप्रैल एवं 01 मई/15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 29 अप्रैल एवं 02 मई
  19. 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस 03 मई/22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस – 04 मई
  20. 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 21 एवं 28 अप्रैल तथा 05 मई /15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस  19 एवं 26 अप्रैल तथा 03 मई को।
  21. ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बर्काकाना पैसेंजर 17, 24 अप्रैल एवं 1 मई 202
  22. ट्रेन संख्या 18601/18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस: 17, 24 अप्रैल एवं 1 मई 2025
  23. ट्रेन संख्या 68036/68035 हटिया-टाटानगर एवं टाटानगर-हटिया मेमू पैसेंजर: 10 से 25 अप्रैल एवं 1 मई 2025 तक
  24. ट्रेन संख्या 18019/18020 जड़ग्राम-धनबाद-जड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस: 13 से 28 अप्रैल एवं 2 मई 2025 तक
  25. ट्रेन संख्या 68056/68055 टाटानगर-आसनसोल मेमू: 13, 20, 27 अप्रैल 2025
  26. ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस: 30 अप्रैल 2025/ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस: 1 मई 2025

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।