Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। समर वेकेशन व हनुमान जयंती को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और बिहार के रास्ते अलग अलग तारीखों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पर नागपुर डिवीजन में राजनांदगांव‐कलुमना तीसरी लाइन के काम के सिलसिले में गोंदिया स्टेशन पर कई कार्य होने के चलते धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी । वहीं छत्तीसगढ़ रूट की भी कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
अप्रैल में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 09604 उदयपुर सिटी स्पेशल-कटरा स्पेशल श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 10 अप्रैल से 26 जून को हर गुरुवार सुबह 10:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 3.25 बजे सीकर रुकते हुए दोपहर 1:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – हडपसर विशेष ट्रेन दिनांक 10 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान कर, (उसी दिन) मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 09:33 बजे नर्मदापुरम, 10:00 बजे इटारसी, 10:58 बजे हरदा एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन 00.30 बजे हडपसर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01667 हडपसर-रानी कमलापति विशेष ट्रेन 11 अप्रैल 2025 से 27 जून 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 06:30 बजे हडपसर स्टेशन से प्रस्थान कर, उसी दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19:03 बजे हरदा, 21:00 बजे इटारसी, 21:28 बजे नर्मदापुरम एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद उसी दिन रात 22:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07312 मुजफ्फरपुर जंक्शन से वास्को-द-गामा समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 अप्रैल 2025 से 05 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन स्टेशन से दोपहर 14:45 बजे प्रस्थान कर,अगले दिन सतना मध्य रात्रि 03:05 बजे, कटनी 04:40 बजे, जबलपुर सुबह 06:00 बजे, इटारसी सुबह 10:40 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन दोपहर 14:55 बजे वास्को-द-गामा स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 06212 दरभंगा से मैसूर समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 अप्रैल 2025 से 14 जून 2025 तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा स्टेशन से दोपहर 15:45 बजे प्रस्थान कर,अगले दिन सतना सुबह 05:15 बजे, मैहर 05:43 बजे, कटनी 06:40 बजे, मदन महल सुबह 08:20 बजे, नरसिंहपुर 09:18 बजे, पिपरिया 10:38 बजे, इटारसी दोपहर 13:00 बजे पहुंचकर और चौथे दिन भोर 03:00 बजे मैसूर स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 04604 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी आरक्षित स्पेशल 20 अप्रैल से आठ जुलाई तक चलेगी।यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 6.15 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। 04603 वाराणसी से हर मंगलवार को सुबह 5 बजे खुलेगी। अगले दिन सुबह 6 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
- वाराणसी-चंडीगढ़ आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल 19 अप्रैल से 6 जुलाई तक चलेगी। हर शनिवार को वाराणसी कैंट से दोपहर 2.50 बजे खुलेगी और सुबह 7.45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। प्रत्येक रविवार को चंडीगढ़ से सुबह 9.30 बजे चलेगी। रात 1.20 बजे कैंट पहुंचेगी।
- आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी आरक्षित स्पेशल 20 अप्रैल से सात जुलाई तक चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से रात 7.30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6 बजे बरौनी पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में वाराणसी कैंट पर ठहरेगी।
- हरिद्वार-राजगीर ग्रीष्मकालीन आरक्षित स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। ये ट्रेन राजगीर से सुबह 6.05 बजे खुलेगी। कैंट स्टेशन पर दोपहर 2.05 बजे होकर सुबह 6.05 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार से हर शनिवार को सुबह 7.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 09195 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून 2025 दिन सोमवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर गोधरा , दाहोद ,रतलाम दूसरे दिन कोटा , सवाई माधोपुर ,आगरा ,कानपुर सेण्ट्रल , फतेहपुर , प्रयागराज जं. बनारस से होते हुए मऊ 20.45 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट साप्ताहिक 8, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17, 24 जून एवं 01 जुलाई मंगलवार को मऊ से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बनारस ,प्रयागराज,फतेहपुर,कानपुर सेण्ट्रल ,आगरा ,सवाई माधोपुर , कोटा ,रतलाम,दाहोद तीसरे दिन वडोदरा से 00.45 बजे पहुंचेगी।
मई में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- 1 मई को ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद‐रक्सौल साप्तहिक एक्सप्रेस।
- चार मई को 17006 रक्सौल‐हैदराबाद साप्तहिक एक्सप्रेस।
- 29 अप्रैल को ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद‐दरभंगा एक्सप्रेस।
- दो और छह मई को 17008 दरभंगा‐सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
- दो मई को ट्रेन संख्या 17321 वास्को द गामा‐जसीडीह साप्तहिक एक्सप्रेस।
- पांच मई को ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह‐ वास्को डी गामा साप्तहिक एक्सप्रेस।
- तीन मई को 13425 मालदा टाउन‐सूरत एक्सप्रेस ।
- पांच मई को ट्रेन नंबर 13426 सूरत‐मालदा टाउन एक्सप्रेस
- 4 मई को 58205 रायपुर-इटवारी ट्रेन ।
- 5 मई को 58206 नैनपुर-रायपुर ट्रेन ।
- 5 मई को 68743 गोदिया-नैनपुर मेमू पैसेंजर
- 5 मई को 68744 नैनपुर-गोदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।





