Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने फरवरी में प्रयागराज के महाकुंभ के लिए धनबाद-टूंडला-धनबाद और श्रीगंगानगर-बरौनी समेत कई महाकुंभ मेला स्पेशल चलाने का फैसला किया है।
यह ट्रेन यूपी, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते से होकर जाएगी।
इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फरवरी मेंअलग-अलग तिथि को किया जाएगा। यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से टिकट बुकिंग करा सकते हैं।चकरधरपुर रेलवे मंडल के बन्डामुन्डा रेलवे स्टेशन में अधोसंरचना कार्य के लिए ब्लॉक लिया जायेगा, ऐसे में 2 ट्रेनें 13-14 फरवरी को रद्द रहेगी।वही बिहार रूट की भी कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
![Indian Railways](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/12/mpbreaking46201334.jpg)
फरवरी में चलेगी ये महाकुंभ स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03697 धनबाद-टूंडला स्पेशल 15 फरवरी से दोपहर 12.40 बजे प्रस्थान कर कोडरमा, सासाराम,पंडित दीन दयाल उपाध्याय,प्रयागराज ,फतेहपुर ,इटावा होते हुए टूंडला में दिन के 9 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03698 टूंडला-धनबाद स्पेशल 16 फरवरी को टूंडला से प्रस्थान करेगी। ट्रेन शाम चार बजे टूंडला से चलकर दूसरे दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04723 श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल श्रीगंगानगर से शनिवार (15 फरवरी 2025) की शाम 3:35 बजे रवाना होगी जो अगले दिन रविवार की सुबह 3:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से ट्रेन 3:40 बजे प्रस्थान करेगी जो सोमवार (17 फरवरी) की सुबह 9:00 बजे बरौनी पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन संख्या 04724 सोमवार (17 फरवरी) की रात 11:00 बजे बरौनी से चलेगी। जो बुधवार (19 फरवरी) की रात 2:50 बजे जयपुर प्रस्थान करेगी। इसके बाद ट्रेन जयपुर से 3:00 बजे ट्रेन रवाना होगी जो उसी दिन दोपहर 2:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03213 किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 19 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे किऊल से शुरू होगी और रात 10:00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03214 प्रयागराज जंक्शन से 19 फरवरी को रात 10:35 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 13:00 बजे किऊल पहुंचेगी। यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों जैसे लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, और वाराणसी से भी होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 05207 बरौनी-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 22 फरवरी 2025 को शाम 16:30 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:30 बजे झूसी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05208 झूसी से 23 फरवरी 2025 को सुबह 08:00 बजे रवाना होकर रात 21:15 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह ट्रेन बछवारा, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर और छपरा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 01823 स्पेशल ट्रेन 13, 20 और 27 फरवरी को वीरागंना लक्ष्मीबाई स्टेशन से शाम 5:50 बजे चलकर महोबा, बांदा होते हुए सुबह 4.50 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद फतेहपुर होते हुए 7.10 बजे गोविंदपुरी आएगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद दोपहर 1:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।वापसी में आनंद विहार टर्मिनल से 14, 21 और 28 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे चलकर 10:45 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुककर शनिवार तड़के तीन बजे बजे झांसी पहुंचाएगी।
- गाड़ी संख्या 03697 प्रयागराज से 16 फरवरी की रात 11:40 बजे चलकर रात 4:30 बजे गोविंदपुरी आएगी। इसकी रिवर्स ट्रेन गोविंदपुरी से 16 फरवरी की रात 8:05 पर गोविंदपुरी से चलकर रात एक बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04723 16 फरवरी की दोपहर 3:35 बजे चलकर शाम 7:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसकी रिवर्स ट्रेन 17 फरवरी की रात 11 बजे बरौनी से चलकर 12 फरवरी की सुबह 11:15 पर प्रयागराज पहुंचेगी। पांच मिनट ठहरने के बाद दोपहर 3:40 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09555 भावनगर टर्मिनस-बनारस 16 व 20 फरवरी को भावनगर से सुबह 5 बजे रवाना होगी, और अगले दिन दोपहर 2:45 बजे बनारस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09556 बनारस-भावनगर टर्मिनस 17 और 21 फरवरी को रात 7:30 बजे बनारस से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5 बजे भावनगर पहुंचेगी।यह महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, फतेहपुर, प्रयागराज समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
- गाड़ी संख्या 09537 राजकोट-बनारस ट्रेन 06,15 और 19 फरवरी को राजकोट से सुबह 06.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 02.45 बजे बनारस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09538 बनारस-राजकोट ट्रेन 07, 16 और 20 फरवरी को बनारस से शाम 07.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 04.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
फरवरी में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 13 और 14 फरवरी को गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी – टाटानगर एक्सप्रेस एक्सप्रेस रद्द।
- गाड़ी संख्या 55105 छपरा कचहरी-थावे पैसेंजर और 55106 थावे-छपरा कचहरी पैसेंजर ट्रेन 15 फरवरी तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 55107 थावे-कप्तानगंज पैसेंजर ट्रेन और 55108 कप्तानगंज-थावे पैसेंजर ट्रेन 15 फरवरी तक रद्द।
- 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस और 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 15 फरवरी तक रद्द।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।