यात्रियों के लिए खुशखबरी, मार्च से चलेगी 29 स्पेशल ट्रेने, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, 32 ट्रेनें रद्द, टिकिट बुक करने से पहले देख लें ये लिस्ट

दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन 09 एवं 16 मार्च 2025 ,रानी कमलापति  दानापुर स्पेशल ट्रेन 12 एवं 15 मार्च 2025 ,दानापुर रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 13 एवं 16 मार्च को चलेगी।

Pooja Khodani
Published on -

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। होली को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश , यूपी , बिहार,झारखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र के रास्ते अलग अलग तारीखों को विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड की रिमॉडलिंग और गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन को लेकर एनआई वर्क किया जाना है जिसके चलते बिहार के मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने और खुलने वाली 32 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रद्द किया गया है।

मार्च में चलेगी ये होली स्पेशल ट्रेनें

  1.  गाड़ी संख्या 01481 पुणे दानापुर होली स्पेशल पुणे से 10,14,और 17 मार्च को 19.55 बजे खुलेगी। गाड़ी संख्या 01482 दानापुर से 12,16 और 19 मार्च को सुबह 6.45 बजे खुलेगी।
  2. गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक दानापुर स्पेशल लोकमान्य तिलक से 10,15 और 17 मार्च को 12.15 बजे खुलेगी। गाड़ी संख्या 01010 दानापुर से 11,16 और 18 मार्च को 18.15 बजे खुलेगी।
  3. गाड़ी संख्या संख्या 02883 रांची‐गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को रांची से चलेगी। रांची प्रस्थान रात 11:55 बजे,बोकारो स्टील सिटी ,गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय बनारस से होते हुए गोरखपुर शाम 7:50 बजे पहुंचेगी।
  4. गाड़ी संख्या 02884 गोरखपुर‐रांची होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को गोरखपुर से चलेगी।गोरखपुर से प्रस्थान सुबह 11:00 बजे,बनारस ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,गया , बोकारो स्टील सिटी से होकर रांची आगमन सुबह 5:30 बजे होगा.
  5. गाड़ी संख्या 09817 कोटा दानापुर होली स्पेशल कोटा से आठ व 15 मार्च को 21.25 बजे खुलेगी। गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से नौ व 16 मार्च को 21.15 बजे रवाना होगी।
  6. गाड़ी 02186 रीवा रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 08 एवं 12 मार्च 2025 को रीवा से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
  7. गाड़ी 02185 रानी कमलापति  रीवा स्पेशल ट्रेन 08 एवं 12 मार्च 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:30 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
  8. गाड़ी 09817 कोटा दानापुर स्पेशल ट्रेन 08 एवं 15 मार्च 2025 को कोटा से रात 21:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सायं 18:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
  9. गाड़ी 09818 दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन 09 एवं 16 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 22:25 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी।
  10. गाड़ी 01663 रानी कमलापति  दानापुर स्पेशल ट्रेन 12 एवं 15 मार्च 2025 को रानी कमलापति से दोपहर 14:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
  11. गाड़ी 01662 दानापुर रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 13 एवं 16 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
  12. गाड़ी 01705 जबलपुर दानापुर स्पेशल ट्रेन 11 मार्च 2025 को जबलपुर से रात 19:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
  13. गाड़ी 01706 दानापुर जबलपुर स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर 03:40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।
  14. गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 एवं 13 मार्च, को तथा बनारस से 13 एवं 14 मार्च को प्रयागराज छिवकी के रास्ते होगा।
  15. गाड़ी संख्या 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सात, नौ, 14 एवं 16 मार्च को तथा मऊ से नौ, 11, 16 एवं 18 मार्च को होगा।
  16. गाड़ी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताह स्पेशल ट्रेन 4 मार्च से शुरू होगी और 30 मार्च तक खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को 19.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी।
  17. गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06 मार्च से शुरू होगी.27 मार्च तक 04 ट्रिप करेंगी।वलसाड से गुरुवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
  18. गाड़ी संख्या 09008, खातीपुरा (जयपुर) वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 मार्च से 28 मार्च तक खातीपुरा से शुक्रवार को 19.05 बजे रवाना होकर शनिवार को 12 बजे वलसाड़ पहुंचेगी।
  19. गाड़ी संख्या 01431/01432 पुणे-गाजीपुर सिटी-पुणे द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन पुणे से सात, 11, 14 एवं 18 मार्च तथा गाजीपुर सिटी से नौ, 13, 16 एवं 20 मार्च को होगा। छिवकी स्टेशन से इस ट्रेन में भी यात्री बैठ सकें
  20. गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति–रीवा स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 मार्च 2025 एवं 12 मार्च 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22.15 बजे प्रस्थान कर, रात 23.10 बजे विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 07.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
  21. गाड़ी संख्या 02186 रीवा–रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 मार्च 2025 एवं 12 मार्च 2025 को दोपहर 12.30 बजे रीवा स्टेशन से प्रस्थान कर, शाम 18.50 बजे बीना, शाम 19.50 बजे विदिशा एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 21.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  22. गाड़ी संख्या 04081 नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रात 11:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 8, 10, 12, 15 और 17 मार्च को चलेगी.
  23. गाड़ी संख्या 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा दिल्ली स्पेशल रात 09:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 09:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन 9, 11, 13, 16 और 18 मार्च को चलेगी।
  24. गाड़ी सं. 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 03.03.2025 से 31.03.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।
  25. गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 03.03.2025 से 31.03.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।
  26. गाड़ी सं. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 07.03.2025 से 28.03.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी।
  27. गाड़ी सं. 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से अब 08.03.2025 से 29.03.2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
  28. गाड़ी सं. 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 08.03.2025 से 29.03.2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
  29. गाड़ी सं. 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से अब 09.03.2025 से 30.03.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 12494 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल 20 और 27 अप्रैल को, 15655 कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस 20 अप्रैल को, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्स 22, 25, 26, 27 अप्रैल और 02 मई को, 15530 आनंद विहार-सहरसा एक्स, 24 अप्रैल और 1 मई को, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्स. 26 अप्रैल और 2 मई को रद्द किया गया है।
  • 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्स. 25 अप्रैल को, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्स 26 अप्रैल और 1 और 2 मई को, 19037 बांद्रा -बरौनी एक्सप्रेस 19 से 30 अप्रैल और 1 मई को, 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 25 अप्रैल को, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल 30 अप्रैल को, 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्स 30 अप्रैल को और 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 2 मई को रद्द किया गया है।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News