यात्री कृपया ध्यान दें! मार्च से चलेगी 1 दर्जन स्पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, कई रद्द, टिकिट बुक करने से पहले देख लें ये लिस्ट

भारतीय रेलवे ने होली के लिए स्‍पेशल ट्रेन का ऐलान कर दिया है, जो सेंट्रल रेलवे की ओर से संचालित की जाएंगी। 28 स्‍पेशल ट्रेन अलग-अलग रूट के लिए चलेंगी। यह ट्रेन मुंबई-नागपुर और नागपुर से पुणे के लिए चलाई जाएंगी।

Pooja Khodani
Published on -

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन एवं सीहोर में महाशिवरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए  भोपाल से उज्जैन के बीच शिवरात्रि परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

इसके अलावा होली को देखते हुए सेंट्रल रेलवे जोन ने मुंबई से नागपुर, पुणे, मडगांव और नांदेड़ सहित विभिन्न डेस्टिनेशन के लिए 28 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये स्‍पेशल ट्रेन अलग-अलग रूट के लिए चलेंगी।

MP

मार्च में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09308 भोपाल–उज्जैन शिवरात्रि परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन दिनांक 23 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है और 04 मार्च 2025 तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से रात 22.20 बजे प्रस्थान कर, रात 22.43 बजे संत हिरदाराम नगर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 02.20 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन–भोपाल शिवरात्रि परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन दिनांक 23 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है जो 04 मार्च 2025 तक प्रतिदिन शाम 17.35 बजे उज्जैन स्टेशन से प्रस्थान कर, रात 21.05 बजे संत हिरदाराम नगर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 21.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02139 CSMT-नागपुर-CSMT द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 09 मार्च 2025, 11 मार्च 2025, 16 मार्च 2025 और 18मार्च 2025 (रविवार और मंगलवार) को रात 12 बजकर 20 मिनट पर CSMT से रवाना होगी और उसी दिन 3 बजकर 10 मिनट मिनट पर नागपुर पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 02140 CSMT-नागपुर-CSMT द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 09, 11, 16 और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को नागपुर से 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 1 बजकर 30 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01151 सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल 06 और 13 मार्च को रात 12 बजकर 20 मिनट पर सीएसएमटी से रवाना होगी और उसी दिन 1 बजकर 30 मिनट पर मडगांव पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01152 सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल 06 और 13 मार्च को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर मडगांव से रवाना होगी और अगले दिन रात 3 बजकर 45 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01467 पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक स्पेशल 12 और 19 (बुधवार) को पुणे से 3 बजकर 50 मिनट पररवाना होगी और अगले दिन साढ़े छह बजे नागपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01468 पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक स्पेशल 13 और 20 मार्च यानी गुरुवार को नागपुर से सुहब 8 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर पुणे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01469 पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक स्पेशल 11 और 18 मार्च मंगलवार को पुणे से दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन साढ़े छह बजे नागपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01470 पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक स्पेशल 12 और 19 मार्च को (बुधवार) को नागपुर से सुबह 8 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर पुणे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01105 एलटीटी – हजूर साहिब नांदेड़ – एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल 12 और 19 मार्च को एलटीटी से रात 12 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन 11 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01106 एलटीटी – हजूर साहिब नांदेड़ – एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल 12 और 19 मार्च को नांदेड़ से रात साढ़े दस बजे रवाना होगी और अगले दिन 4 बजकर 5 मिनट पर एलटीटी पहुंचेगी।

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

  1. ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस ,ट्रेन नंबर 18310 जम्मूतवी-संबलपुर, 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल।
  2. ट्रेन नंबर 22858 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12444 आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 03680 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 25 फरवरी को कैंसिल
  3. ट्रेन नंबर 12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस 27 फरवरी को कैंसिल
  4. ट्रेन नंबर 03025 हावड़ा-टुंडला स्पेशल,ट्रेन नंबर 08426 टुंडला-भुवनेश्वर स्पेशल 28 फरवरी को कैंसिल
  5. ट्रेन नंबर 12874 आनंदविहार-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 25 और 26 फरवरी को कैंसिल
  6. ट्रेन नंबर 12816 आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी को कैंसिल
  7. ट्रेन नंबर 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 25 और 27 फरवरी को कैंसिल
  8. ट्रेन नंबर 12176 ग्वलियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस ,ट्रेन नंबर 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक कैंसिल
  9. ट्रेन नंबर 12820 आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 25 और 28 फरवरी को कैंसिल
  10. ट्रेन नंबर 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12826 आनंदविहार-रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 03021 हावड़ा-टुंडला स्पेशल, ट्रेन नंबर 08425 भुवनेश्वर-टुंडला स्पेशल,  ट्रेन नंबर 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 26 फरवरी को कैंसिल
  11. ट्रेन नंबर 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस ,ट्रेन नंबर 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस 27 फरवरी को कैंसिल

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News