रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, बुधवार-गुरूवार से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इन जिलों को लाभ, देखें पूरा रूट-शेड्यूल

पटना-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया-रांची) 28 मई तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार ,चर्लपल्ली-पटना स्पेशल (वाया-रांची) 28 मई तक प्रत्येक बुधवार और चर्लपल्ली-पटना स्पेशल (वाया-रांची)30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को चर्लपल्ली से चलेगी।

Pooja Khodani
Published on -

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। होली को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , बिहार और दिल्ली के रास्ते अलग अलग तारीखों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

इसके अलावा रेलवे ने सीतामढ़ी जंक्शन से भी कई ट्रेनों का परिचालन किया है।इन ट्रेनों का आरक्षण कंप्यूटरीकृत केंद्रों या IRCTC वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी नीचे रेलवे स्टेशन के रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

मार्च में चलेगी ये स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया-रांची) 28 मई 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 22 ट्रिप) पटना से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल (वाया-रांची) 19 मार्च 2025 से 28 मई 2025 तक प्रत्येक बुधवार को (कुल 11 ट्रिप) चर्लपल्ली से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल (वाया-रांची) 21 मार्च 2025 से 30 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 11 ट्रिप) चर्लपल्ली से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05577 सहरसा -आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन 31 मार्च 2025 तक गुरुवार व शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 5 दिन सहरसा से 20.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.30 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-सरहिन्द स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को सहरसा से 19.30 खुलकर दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट के रास्ते तीसरे दिन 00.45 बजे सरहिन्द पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05581 दरभंगा-आनंद बिहार होली स्पेशल ट्रेन  18 मार्च को दरभंगा से 18.30 बजे खुलकर सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 19 मार्च, 2025 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज- गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते अगले दिन 16.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 05273 दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल ट्रेन जो 22 एवं 29 मार्च, 2025 को दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद बिहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 19 मार्च, 2025 को सीतामढ़ी से 05.00 बजे खुलकर ( मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा -बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते अगले दिन 06.00 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03425 मालदा टाउन-पुणे स्पेशल 21 मार्च 2025 को मालदा टाउन से 17.30 बजे खुलकर 22 मार्च 03.25 बजे पटना जं. रुकते हुए 23 मार्च को 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03426 पुणे-मालदा टाउन स्पेशल 23 मार्च 2025 को पुणे से 22.00 बजे खुलकर 25 मार्च को 06.50 बजे पटना जं. रूकते हुए 16.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 22 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से पटना जंक्शन रुकते हुए तीसरे दिन 00.45 बजे उधना पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08537 विशाखापट्टनम-पटना स्पेशल 23 व 30 मार्च, 2025 को विशाखापट्टनम से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08538 पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल 24 व 31 मार्च, 2025 को पटना से 22.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल 21 व 28 मार्च, 2025 को ग्वालियर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे डीडीयू रुकते हुए 20.15 बजे पुरी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल 22 व 29 मार्च, 2025 को पुरी से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

मार्च से अप्रैल तक ये ट्रेनें रद्द

  • कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर बाधित होने पर गाड़ी संख्या 11110 लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी 20 मार्च से 1 मई तक बाधित रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 51813 झांसी लखनऊ, 51814 लखनऊ झांसी पैसेंजर, 55345 लखनऊ कासगंज, 55346 कासगंज लखनऊ पैसेंजर रद्द।
  • गाड़ी संख्या 64203 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू, 64204 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू भी 20 मार्च से 1 मई तक नहीं चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 12494 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल 20 और 27 अप्रैल को, 15655 कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस 20 अप्रैल ,12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्स 22, 25, 26, 27 अप्रैल और 2 मई को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 15530 आनंद विहार-सहरसा एक्स, 24 अप्रैल और 1 मई को, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्स. 26 अप्रैल और 2 मई को रद्द किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्स. 25 अप्रैल को, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्स 26 अप्रैल और 1 और 2 मई को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा -बरौनी एक्सप्रेस 19 से 30 अप्रैल और 1 मई को, 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 25 अप्रैल को, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल 30 अप्रैल को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्स 30 अप्रैल को और 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 2 मई को रद्द किया गया है।
  • गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 21, 28 मार्च, 4, 11, 18 एवं 25 अप्रैल को रद्द।
  • भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 24, 31 मार्च, 7, 14, 21 एवं 28 अप्रैल को रद्द।
  • अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल 21, 28 मार्च, 4, 11, 18 एवं 25 अप्रैल को रद्द।
  • दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 24, 31 मार्च, 7, 14, 21 एवं 28 अप्रैल को रद्द।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News