Indian Railway 2024 : भारतीय रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने जून की तरह जुलाई में भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो मध्य प्रदेश, यूपी , हरियाणा, दिल्ली और बिहार से होकर जाएगी। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा सुपरफास्ट ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ रुट में बदलाव किया गया है। वही 3 में अतिरिक्त कोच लगाए गए है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।
जुलाई से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 08293 बिलासपुर-अमृतसर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन दिनांक02, 06, 09 जुलाई को (05 ट्रिप) बिलासपुर स्टेशन से 13.30 मिनिट पर प्रस्थान करेगी,अगले दिन 04.55 मिनिट पर इटारसी, 06.45 मिनिट पर भोपाल, 09.55 मिनिट बीना पहुंचेगी। मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 07.15 मिनिट पर अमृतसर स्टेशन पर पहुंचेगी।इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
- गाड़ी संख्या 08294 अमृतसर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन दिनांक 01, 04, 08, 11 जुलाई को (5 ट्रिप) अमृतसर स्टेशन से 20.10 मिनिट पर प्रस्थान कर, अगले दिन 16.30 मिनिट पर बीना, 18.55 मिनिट पर भोपाल, 20.50 मिनिट पर इटारसी पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 11.45 मिनिट पर बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।यह भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, विरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ नगर, सहारनपुर, अंबाला, जालंधर शहर पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 09321 डा. अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 29 जून शुरू हो गई है जो 10 जुलाई को प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को डा. अंबेडकर नगर से 10.30 बजे चलकर दोपहर 3:45 बजे संत हिरदाराम नगर, 4:05 बजे , विदिशा, 5:30 बजे गंजबासोदा, 6:30 बजे बीना पहुंच कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 4:00 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा डा. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून से 11 जुलाई तक श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को रात 9:40 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:02 बजे बीना, 5:00 बजे गंजबासोदा, 5:28 बजे विदिशा, 6:00 बजे , संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए होते हुए रात 11:50 बजे डा. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 2, 6, 7, 13, 14, 17, 20, 21, 27, 28 और 31 जुलाई को (11 ट्रिप) चलेगी। ये ट्रेन रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस,13.11 बजे डाबला स्टेशन होते हुए 13.13 बजे ,मांवडा में दोपहर 13.27 पर पहुंचकर 13.29 पर रवाना होगी। नीमकाथाना स्टेशन पर ट्रेन 13.37 बजे आएगी और 13.39 बजे,कांवट में 13.555, श्रीमाधोपुर स्टेशन पर 14.11, रींगस स्टेशन पर रेल 14.40 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2, 6, 7, 13, 14, 17, 20, 21, 27, 28 और 31 जुलाई को (11 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन श्रीमाधोपुर स्टेशन पर 15.10 बजे पहुंचकर 15.12 बजे प्रस्थान, कांवट 15.26 , नीमकाथाना 15.52 ,मांवडा में 16.04 पहुंचेगी।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए
- गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी मुंबई-रीवा स्पेशल, जिसे 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब 27.09.2024 तक 13 फेरे बढ़ाए गए हैं।02187 रीवा-सीएसएमटी मुंबई स्पेशल, जिसे 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब 26.09.2024 तक 13 फेरे बढ़ाए गए हैं।
- गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर स्पेशल, जो 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार को चलने के लिए अधिसूचित है, अब 13 ट्रिप के लिए 30.09.2024 तक बढ़ा दी गई है। 02132 जबलपुर-पुणे स्पेशल, जो 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को चलने के लिए अधिसूचित है, अब 13 ट्रिप के लिए 29.09.2024 तक बढ़ा दी गई है।
- गाड़ी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
- गाड़ी सं. 02393 पटना – नयी दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह में एक जुलाई से 31 जुलाई तक (सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर) चलायी जायेगी। यह स्पेशल ट्रेन पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02394 नयी दिल्ली – पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह 2 जुलाई से 1 अगस्त तक (सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन नयी दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी सं. 02397 गया – आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह में एक जुलाई से 31 जुलाई तक (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार – गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह दो जुलाई से एक अगस्त तक (सप्ताह के प्रत्येक रविवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर देर रात्रि 12.30 बजे गया पहुंचेगी। यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन पर रुकेगी।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
- गाड़ी संख्या 09063 वापी – दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 02, 05, 06 एवं 09 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 09064 दानापुर – वापी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 जून, 01, 04, 07 एवं 08 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- गाड़ी संख्या 14715/14716 हिसार-जयपुर-हिसार में हिसार से 1 से 31 जुलाई एवं जयपुर से 4 जुलाई से 4 अगस्त तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
- गाड़ी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर में जयपुर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक एवं बठिंडा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
- गाड़ी संया 04704/04703 जयपुर-बठिंडा-जयपुर में जयपुर से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक एवं बठिण्डा से 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।