Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने मई अंत व जून में कई समर स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने का ऐलान किया है जो राजस्थान, दिल्ली,और महाराष्ट्र के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी।इसके अलावा 4 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए है और 10 ट्रेनोंं को रद्द किया गया है।
गाड़ी संख्या 68046/68045 (आसनसोल-अद्रा-आसनसोल) मेमू पैसेंजर ट्रेन 27 से 1 जून और गाड़ी संख्या 18019/18020 (जंगलमहल-धनबाद-जंगलमहल) एक्सप्रेस 29 मई रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68056/68060 (टाटानगर-आसनसोल-बर्नपुर) मेमू पैसेंजर ट्रेन 27 ,28 मई और 1 जून 2025 को आद्रा पर ही समाप्त/प्रारंभ होगी। इस दौरान आद्रा से आसनसोल के बीच की सेवा रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 68079/68080 (बराजमदा-चक्रधरपुर-बराजमदा) मेमू पैसेंजर 30 मई और 1 जून 2025 को महालीमारुप (MHQ) पर ही समाप्त/प्रारंभ होगी।महालीमारुप से चक्रधरपुर तक की सेवा रद्द रहेगी।

मई जून में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 04050 नई दिल्ली से ऐशबाग जंक्शन तक द्वि-साप्ताहिक शुक्रवार एवं इतवार 25 मई से शुरू हो गई है जो 13 जुलाई तक चलेगी। यह नई दिल्ली से रात्रि 9:35 बजे छूटकर अगले दिन बरेली,पीलीभीत होते हुए लखीमपुर पहुंचेंगी और सीतापुर होते हुए दोपहर 12:35 बजे पर गाड़ी का ऐशबाग जंक्शन पर अंतिम विराम होगा।
- गाड़ी संख्या 04049 ऐशबाग जंक्शन से नई दिल्ली के लिए 26 मई से 14 जुलाई तक शनिवार एवं सोमवार को शाम 6.45 बजे रवाना होकर सीतापुर होते हुए लखीमपुर रात्री 9:22 बजे , अगले दिन पीलीभीत,बरेली,चंदौसी होते हुए सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या-21903 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 26 मई से हर सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से रात 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को रात्रि 8.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
- गाडी संख्या- 21904 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 28 मई से प्रत्येक बुद्धवार कोे बीकानेर से सुबह 8.50 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरूवार को सुबह 6.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 1 जून 2025 से 29 जून 2025 तक हर रविवार और सोमवार को चलेगी।गाड़ी संख्या 03252 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल बेंगलुरु से 3 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार और बुधवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 3 जून 2025 से 24 जून 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी.। गाड़ी संख्या 03260 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल बेंगलुरु से 5 जून 2025 से 27 जून 2025 तक हर गुरुवार को चलेगी।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़े
- गाडी संख्या-09007/09008, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में वलसाड से दिनांक 29 मई से 26 जून तक और खातीपुरा (जयपुर) से दिनांक 30 मई से 27 जून तक तक विस्तार किया गया है।
- गाडी संख्या-09001/09002, मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में मुम्बई सेट्रल से दिनांक 28 मई से 30 जून तक एवं खातीपुरा (जयपुर) से दिनांक 29 मई से 01 जुलाई तक तक विस्तार किया गया है।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।