Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दशहरा, छठ और दिवाली को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, दिल्ली , राजस्थान और उत्तर प्रदेश के रास्ते अक्टूबर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दीवाली के मौके पर हुबली ऋषिकेश और बेंगलुरू-भगत की कोठी स्टेशनों के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलेगी।
इसके अलावा कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कईयों के रुट बदले गए है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
जानिए कब कब चलेगी स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 07363 एसएसएस हुबली ऋषिकेश स्पेशल एसएसएस हुबली स्टेशन से 14 अक्टूबर से 4 नवंबर 2024 के बीच हर सोमवार रात 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। और यह ट्रेन बुधवार को रात 11.30 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन संख्या 07364 ऋषिकेश एसएसएस हुबली स्पेशल योग नगरी ऋषिकेश से 17 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 के दौरान हर गुरुवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और शनिवार को सुबह 6.30 बजे एसएसएस हुबली पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06587 बेंगलुरू भगत की कोठी स्पेशल SMVT बेंगलुरू से 25 से 30 अक्टूबर 2024 के दौरान शाम 5 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन 12 बजकर 45 मिनट भगत की कोठी पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 06588 कोठी बेंगलुरू भगत स्पेशल भगत की कोठी से 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 के बीच सुबह 5 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर SMVT बैंगलुरू पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को पाटलिपुत्र से 11.00 बजे खुलकर, सोनपुर,हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 17.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 13.35 बजे खुलकर मानसी खगड़िया बेगुसराय बरौनी हाजीपुर एवं 17.53 बजे सोनपुर रुकते हुए 19.15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी
- गाड़ी 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट का संचालन 24 और 31 अक्तूबर को दिल्ली से रात 11:55 बजे चलकर अगले दिन प्रयागराज जंक्शन और शाम को पटना पहुंचेगी। पटना से 02249 का संचालन 25 अक्तूबर की शाम 5:50 बजे होगा, जो रात 12:30-12:35 बजे प्रयागराज जंक्शन और सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। 04052 नई दिल्ली से जयनगर के बीच 26, 29 अक्तूबर और एक, चार नवंबर की दोपहर 2:20 बजे चलकर रात 12:15-12:20 बजे प्रयागराज जंक्शन व अगले दिन दोपहर 3:40 बजे जयनगर पहुंचेगी।
इन ट्रेनों के रूट में भी बदलाव
- 14 व 21 अक्तूबर तक 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन और 15 व 22 अक्तूबर तक 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 14 से 27 अक्तूबर को निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर बदले मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी कैंट-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी।
- गाड़ी नंबर 04123 प्रयागराज जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन 16 से 20 अक्टूबर तक, 04124 हजरत निजामुद्दीन से प्रयागराज जंक्शन 17 से 21 अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 09525 हापा से नाहरलगुन 16 अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन से हापा 19 अक्टूबर तक निरस्त।
- गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी जंक्शन से शक्तिनगर मेमू 17 से 19 अक्टूबर तक ,गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी जंक्शन से सिंगरौली 20 से 21 अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर से वाराणसी जंक्शन मेमू 18 से 20 अक्टूबर तक निरस्त।
- गाड़ी संख्या 13346 सिंगरौली से वाराणसी जंक्शन मेमू 21 से 22 अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 04056 आनंद विहार से बलिया 16 अक्टूबर तक,गाड़ी संख्या 04055 बलिया से आनंद विहार 17 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
- 14 से 16 व 23 से 27 अक्तूबर तक 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर बदले मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी कैंट-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी।
- 17 से 22 अक्तूबर तक 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन छपरा-औड़िहार-वाराणसी कैंट-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते जाएगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।