यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस हफ्ते चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को होगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, इनकी अवधि बढ़ी-कई रद्द

रांची-गोडा एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच ,चेन्नई-वाराणसी एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच और रांची-आरा एक्सप्रेस में भी द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।

Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने जून में हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल, मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल समेत कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो यूपी, हरियाणा एमपी के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी। सांतरागाछी-अजमेर- सांतरागाछी स्पेशल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है। वही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

13 जून को ट्रेन संख्या 63598/63597 आसनसोल-रांची आसनसोल मेमू व ट्रेन संख्या 68041/68042 आद्रा-बरकाकाना आद्रा मेमू रद्द रहेगी।  18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू का 13 जून को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ होगा। यह ट्रेन आद्रा रांची-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।  18035/18036 खड़गपुर हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का 13 को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन और आंशिक आरंभ होगा। ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 13 जून को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी।

जून में चलेगी कई स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04092 नई दिल्ली-हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 11 जून और 19 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार और शनिवार को कुल 12 ट्रिप चलाई जाएंगी। ये गाड़ी नई दिल्ली से शाम को 7.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात को 9.40 बजे हावड़ा पहुंचाएगी।
  • गाड़ी संख्या 04091 हावड़ा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन गुरुवार और रविवार को उधर से नई दिल्ली पहुंचेगी। ये ट्रेन 12 जून से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09457 साबरमती पटना वीकली एक्सप्रेस साबरमती से 18 और 25 जून को शाम 6:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गुरुवार को प्रयागराज, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए शुक्रवार को पटना पहुंचेगी। वापसी में 09458 पटना से 11, 18 और 25 जून को सुबह 4:30 बजे चलेगी और अगले ही दिन साबरमती पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03043 हवड़ा रक्सौल एक्सप्रेस 14, 21 और 28 जून को रात 11 बजे रवाना होगी और ठीक अगले ही दिन रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल से 8, 15, 22 और 29 जून को शाम 5:30 बजे चलेगी और अगले दिन हावड़ा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन आनंद विहार मालदा टाउन स्पेशल मालदा टाउन से 16, 23 और 30 जून को सुबह 9:30 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 03436 आनंद विहार से 10, 17, 24 जून और 1 जुलाई को दोपहर 3:45 बजे चलेगी।

अब जुलाई तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 08611 सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस अब 30 जून 2025 तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 03 जुलाई तक किया जाएगा।
  • गाड़ी सं. 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल उदयपुर सिटी से 24 जून, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी।
  • गाड़ी सं. 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल-फारबिसगंज ट्रेन 26 जून, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 04829, जोधपुर-गोरखपुर वीकली स्पेशल 12 से 26 जून तक (3 ट्रिप) हर गुरुवार को दोपहर 4.15 बजे जोधपुर से रवाना होगी और अगले दिन रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर वीकली स्पेशल हर शुक्रवार रात 11.25 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और रविवार सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News