MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

यात्री कृपया ध्यान दें! इस हफ्ते चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, 1 दर्जन का विस्तार, अगस्त में कई रद्द, देखें रूट-शेड्यूल

Written by:Pooja Khodani
Published:
मोकामा-पटना-मोकामा मेमू का स्टॉपेज 10 अगस्त तक गुलजारबाग स्टेशन किया गया है। मोकामा-पटना मेमू सुबह 7:05 बजे, जबकि 63222 पटना-मोकामा मेमू शाम 6:26 बजे गुलजारबाग पहुंचेगी।
यात्री कृपया ध्यान दें! इस हफ्ते चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, 1 दर्जन का विस्तार, अगस्त में कई रद्द, देखें रूट-शेड्यूल

Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने यूपी, राजस्थान और बिहार के रास्ते कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जो जुलाई अंत और अगस्त के पहले हफ्ते से अलग अलग तारीखों से चलाई जाएगी।इसके अलावा मध्य प्रदेश व बिहार से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है वही छत्तीसगढ़ एमपी के रास्ते से जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 63221/63222 मोकामा-पटना-मोकामा मेमू का स्टॉपेज 10 अगस्त तक गुलजारबाग स्टेशन पर कर दिया गया है। 63221 मोकामा-पटना मेमू सुबह 7:05 बजे, जबकि 63222 पटना-मोकामा मेमू शाम 6:26 बजे गुलजारबाग पहुंचेगी।

अगस्त में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 19603 गोड्डा ( झारखंड ) से दौराई (अजमेर) स्पेशल 3 अगस्त रविवार दोपहर 3:30 बजे दौराई से रवाना होकर अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंगस जंक्शन, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर,मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, देवघर समेत कई स्टेशनों से होते हुए सोमवार रात 10:10 बजे गोड्डा पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 19604 दौराई (अजमेर) से गोड्डा ( झारखंड ) स्पेशल मंगलवार 5 अगस्त से गोड्डा से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर सूबेदारगंज शाम 7:55 बजे पहुंचेगी और बुधवार शाम 5:20 बजे दौराई पहुंचेगी
  • गाड़ी संख्या 04863 जोधपुर से रामदेवरा स्पेशल 1 से 7 अगस्त तक रोजाना सुबह 4:00 बजे जोधपुर से चलेगी और 7:45 बजे रामदेवरा स्टेशन पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04864 रामदेवरा से जोधपुर स्पेशल रोजाना सुबह 8:25 बजे रामदेवरा से चलकर12:00 बजे जोधपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06085 एर्नाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई से 15 अगस्त के बीच प्रत्येक शुक्रवार को एर्नाकुलम से रात्रि के 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और यात्रा के चौथे दिन सुबह 03:30 बजे पटना पहुंचेंगी।
  • गाड़ी संख्या 06086 पटना-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन आगामी 28 जुलाई से 18 अगस्त के बीच प्रत्येक सोमवार को पटना से रात्रि के 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और यात्रा के चौथे दिन पूर्वाह्न 10:30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का हुआ विस्तार

  • गाड़ी संख्या 09045 उधना-पटना स्पेशल 26 सितंबर तक, 09046 पटना-उधना स्पेशल 27 सितंबर तक, 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल 29 सितंबर तक, 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल 30 सितंबर, 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल 25 सितंबर तक, 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल 26 सितंबर, 09031 उधना-जयनगर स्पेशल 28 सितंबर तक और 09032 जयनगर-उधना स्पेशल 29 सितंबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल 29 सितंबर तक हर सोमवार और गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल 30 सितंबर तक दानापुर से हर मंगलवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 09031 उधना-जयनगर स्पेशल अब उधना से 28 सितंबर तक हर रविवार और जयनगर से गाड़ी संख्या 09032 स्पेशल 29 सितंबर तक हर सोमवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09045 उधना-पटना स्पेशल उधना से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार और पटना से गाड़ी संख्या 09046 स्पेशल 27 सितंबर तक हर शनिवार को चलेगी।  गाड़ी संख्या 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल डॉ. आंबेडकर नगर से 25 सितंबर तक हर बृहस्पतिवार को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09344 स्पेशल पटना से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी।

अगस्त में रद्द रहेगी ये ट्रेंनें

  • गाडी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 24 से 27 अगस्त तक
  • गाड़ी संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 24 से 27 अगस्त
  • गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 24 से 27 अगस्त
  • गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द 23 से 26 अगस्त
  • गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 से 26 अगस्त
  • गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 24 से 27 अगस्त
  • टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 अगस्त
  • टाटानगर-साताराजयी-पूणे एक्सप्रेस 23 और 25 अगस्त
  • हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस को 21, 22 और 24 अगस्त
  • शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस 23, 25, 26, 27 और 28 अगस्त
  • शालीमार एक्सप्रेस 23 व 24 अगस्त और शालीमार एक्सप्रेस 27 से 29 अगस्त

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।