यात्रियों के लिए खुशखबरी! शुक्रवार शनिवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन जिलों को होगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, ये रद्द

उधना-गया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से रात 22.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रविवार 03.15 बजे गया (गयाजी) स्टेशन पहुंचेगी।

Indian Railway Special Train : आम आदमी को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने मई में कई समर स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने का ऐलान किया है जो यूपी, बिहार दिल्ली, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी।इसके अलावा छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सेक्शन में चल रहे कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

गाड़ी संख्या 03379-03380 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद स्पेशल के परिचालन में संशोधन किया गया है।गाड़ी संख्या 03379 धनबाद से रात 11 बजे खुलकर बोकारो थर्मल, रांची रोड,सिंगरौली के रास्ते तीसरे दिन दोपहर 2.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।वापसी में 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 5 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5.50 बजे सिंगरौली डाल्टनगंज होते हुए तीसरे दिन सुबह 08 बजे धनबाद पहुंचेगी।

मई में अगले हफ्ते से चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09039 उधना-गया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से रात 22.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 08.30 बजे, जबलपुर 11.50 बजे, कटनी दोपहर 13.20 बजे, सतना 14.30 बजे पहुंचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रविवार 03.15 बजे गया (गयाजी) स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या09040 गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को गया (गयाजी) स्टेशन से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर, सतना सायं 18.40 बजे, कटनी रात 20.00 बजे, अगले दिन जबलपुर 21.50 बजे, पहुंचकर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि 01.20 बजे, अन्य स्टेशनों से होते हुए सोमवार दोपहर 14.00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04074/04073 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 23 मई से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.55 बजे चलेगी। वापसी में यह 25 मई से 13 जुलाई तक हर रविवार को सुबह 9.30 बजे जोगबनी से रवाना होगी। रास्ते में गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, ओडियार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 04060/04059 नई दिल्ली-भुवनेश्वर सुपरफास्ट विशेष साप्ताहिक ट्रेन 24 मई से 14 जून तक हर शनिवार को सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। वापसी में यह 25 मई से 15 जून तक हर रविवार को शाम 7 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी। रास्ते में यह गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन, गोमो, अद्रा, बांकुरा, मिदनापुर, हिजली, जालेश्वर, बालासोर, जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 05219/05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 24 मई से 19 जुलाई तक हर शनिवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 1.30 बजे और 25 मई से 20 जुलाई तक हर रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12 बजे चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और गोविंदपुरी में रुकेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • गाड़ी संख्या 03327 अगले 24 मई से 28 जून तक ।
  • गाड़ी संख्या 03328 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से धनबाद 25 मई से 29 जून तक
  • संबलपुर-शालिमार, संतरागाछी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 22 मई को रद्द ।
  • हावड़ा-मुंबई वीकली, हावड़ा-मैसोर सुपरफास्ट, संतरागाछी- पुरी स्पेशल, शालिमार-संबलपुर, संतरागाछी-पुरुलिया-संतरागाछी, सिकंदराबाद-शालिमार वीकली, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस और मैसोर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को 25 मई को रद्द ।
  • 22 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड – रायपुर पैसेंजर रद्द ।
  • 22 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर – कोरबा पैसेंजर रद्द।
  • 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 21, 24, 28, 31 मई व 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को रद्द।
  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 मई व 04, 11, 18, और 25 जून को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या रद्द 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 22 मई व 05, 12, 19 व 26 जून को रद्द ।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News