रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आज से चलेगी कई स्पेशल ट्रेन, इन शहरों में रुकेगी, ऐसा रहेगा पूरा रूट-शेड्यूल

रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 26 और 28 नवंबर को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी मेंपटना-रांची परीक्षा स्पेशल 27 एवं 29 नवंबर को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी।

Pooja Khodani
Published on -
indian railway

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नए साल में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।इसका संचालन आगामी 19 जनवरी 2025 से उदयपुर और बाड़मेर से किया जाएगा।

रेलवे आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) भर्ती की परीक्षा के चलते रेलवे ने रांची और पटना के मध्य और 02 जोड़ी परीक्षा स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

बिहार झारखंड राजस्थान से चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को दोपहर में 1 बजे उदयपुर से रवाना होकर रात को 8.55 पर जयपुर स्टेशन होते हुए अगले दिन रात को 9 बजे धनबाद पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन धनबाद से 20 जनवरी को रात को 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में जयपुर स्टेशन पर 1.30 बजे पहुंचते हुए रात को 9.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, इटावा, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम समेत अनेक स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 04811 बाड़मेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन बाड़मेर से 19 जनवरी को शाम 5.30 बजे रवाना होकर देर रात 3.30 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचने के बाद तीसरे दिन रात को 9.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04812 बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को रात को 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन आधी रात को 2.50 बजे जयपुर होते हुए अगले दिन दोपहर में 1 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।यह ट्रेन रास्ते में जोधपुर,  फुलेरा, जयपुर, भरतपुर, आगराफोर्ट, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, बक्सर, आरां हाजीपुर समेत कई स्टेशनों ठहराव करेगी।
  • गाड़ी सं. 08602 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 26 और 28 नवंबर को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 27 एवं 29 नवंबर को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी। यह मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।
  • गाड़ी सं. 08604 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08603 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 28 नवंबर को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी। मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News