यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए! जनवरी तक ये 18 ट्रेनें रद्द, 9 ट्रेनों के मार्ग बदले, जानिए पूरा रूट-शेड्यूल

राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।

Pooja Khodani
Published on -
indian railway

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बिहार में गया जंक्शन का पुनर्विकास किया जा रहा है जिसके चलते गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह व सात पर 24 नवंबर से 7 जनवरी तक 45 दिनों का ब्लॉक लिया गया है, ऐसे में 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है,जबकि नौ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

23.11.2024 से 06.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते और गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

  1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.11.2024 से 06.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जाएगा।
  2. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.11.2024 से 03.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वायाधनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा।
  3. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.11.2024 से 01.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा।
  4. गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा।
  5. गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक सासाराम-आरा-पटना के रास्ते किया जाएगा।
  6. गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।
  7. गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते किया जाएगा।
  8. गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा।
  9. गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते किया जाएगा।

24.11.2024 से 07.01.2025 तक ये ट्रेनें रद्द

  1. गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू, गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू, गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू, गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू।
  2. गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल।
  3. गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल।
  4. गाड़ी संख्या 05510/05509 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल,गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल 23.11.2024 से 06.01.2025 तक रद्द।
  5. गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 24.11.2024 से 07.01.2025 तक, गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल -24.11.2024 से 08.01.2025 तक।
  6. गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल -23.11.2024 से 07.01.2025 तक, गाड़ी संख्या 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल – 24.11.2024 से 08.01.2025 तक रद्द।

 

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News