Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर में दक्षिण मध्य रेलवे मौला अली-कोल्लम के बीच सबरीमाला विशेष ट्रेनें चलाएगा। वही हरियाणा, राजस्थान, जम्मू और झारखंड से होकर जाने वाली
12 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से जाने वाली 1 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़े
- गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल अब बीकानेर से 07 से 14 दिसंबर और साईंनगर शिर्डी से 8 से 15 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
- गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल भी 7 से 14 दिसंबर तक और तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक चलेगी। इसके साथ ही इस ट्रेन को रास्ते में औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल अब 31 दिसंबर तक चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल का परिचालन 1 जनवरी 2025 तक होगा।यह ट्रेन कोडरमा, गया, डीडीयू, प्रयागराज और दिल्ली होते हुए जम्मूतवी तक जाएगी।धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन, मंगलवार शनिवार को धनबाद और जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार रविवार को जम्मूतवी से चलाई जाएगी।
- गाड़ी संख्या 04723/04724 हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा को हिसार से 1 से 15 दिसंबर और हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेगी।
- रांची-आनंदिवहार टिर्मिनल-रांची साप्तहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अविध में विस्तार किया गया है। ट्रेन संख्या 02877 रांची-आनंदविहार टिर्मिनल साप्तहिक स्पेशल छह से 27 दिसंबर तक हर शुक्रवार को रांची से प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल अब अजमेर से 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक और दौंड से 6 दिसंबर से 13 तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक अजमेर से 4 से 11 दिसंबर तक चलेगी।सोलापुर से 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक संचालित होगी।
दिसंबर से एससीआर सबरीमाला विशेष ट्रेनें
- दक्षिण मध्य रेलवे मौला अली-कोल्लम के बीच सबरीमाला विशेष ट्रेनें चलाएगा। 6, 13, 20 और 27 दिसंबर को ट्रेन संख्या 07143 (मौला अली-कोल्लम) मौला अली से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7 बजे कोल्लम पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07143 (मौला अली-कोल्लम) कोल्लम से 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को सुबह 2:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10 बजे मौला अली पहुंचेगी।
- यह ट्रेन चेरलापल्ली, भोंगिर, जनगांव, काजीपेट, वारंगल, महबुबाबाद, दोर्नाकल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर, रेनिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुपुर में रुकेंगी , कोयंबटूर, पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम शहर, एट्टुमानूर, कोट्टायम, चेंगनाचेरी, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर और कायनकुलम स्टेशन पर रूकेगी।
ये ट्रेनें दिसंबर में रहेंगी रद्द
- 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ,गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस , गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस और गाड़ी 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12988) प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार ,सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12987) प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार रद्द रहेगी।
- अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस (18103/18104) 4 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 ,हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस (12177) 6 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक आगरा कैंट मथुरा जंक्शन के बीच, मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (12178) 2 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक मथुरा जंक्शन व आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी।
- 01 से 07 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा, 01 से 07 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा-बीना, 30 नवम्बर से 07 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह तक रद्द रहेगी।
- 01 से 08 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना,03 से 07 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और 01 से 05 दिसम्बर तक बिलासपुर से गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।