Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। रतलाम मंडल द्वारा इंदौर-मुंबई 11 दिसंबर से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। महू-बांद्रा के बीच चलने वाली यह ट्रेन 11 दिसंबर से 2 जनवरी दोनों तरफ से सात-सात फेरे लगाएगी। महू से यह प्रति बुधवार और शनिवार को संचालित होगी।
इसके अलावा चक्रधरपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द और 4 ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ किया है।वही बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के तहत झूंसी-प्रयागराज रामबाग मार्ग के बीच पैच डबलिंग कार्य को देखते हुए 12 ट्रेनों को रद्द और छह अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तित मार्ग किया गया है।
![indian railway 2024](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/05/mpbreaking59861687.jpg)
एमपी से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09302 महू-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 11 दिसंबर से एक जनवरी तक हर बुधवार और शनिवार को रात 9 बजे महू से रवाना होकर 9.30 बजे इंदौर ,देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।
- बांद्रा टर्मिनस-महू स्पेशल (09301) ट्रेन 12 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रति गुरुवार और रविवार दोपहर 3.45 बजे रवाना होगी अगली सुबह 6.50 बजे इंदौर और 7.30 बजे महू पहुंचेगी।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, उधना, वापी और बोरीवली में ठहरेगी।
- गाड़ी संख्या 04811,बाड़मेर-बरौनी स्पेशल(1 ट्रिप) 19 जनवरी को बाड़मेर से सायं 5.30 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर रात्रि 9.20 बजे आगमन व 9.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी।
- गाडी संख्या 04812,बरौनी-बाड़मेर स्पेशल(1 ट्रिप) बरौनी से 21 जनवरी को रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन जोधपुर स्टेशन पर सुबह 8.45 बजे आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।
- गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को दोपहर में 1 बजे उदयपुर से रवाना होकर रात को 8.55 पर जयपुर स्टेशन होते हुए अगले दिन रात को 9 बजे धनबाद पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन धनबाद से 20 जनवरी को रात को 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में जयपुर स्टेशन पर 1.30 बजे पहुंचते हुए रात को 9.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, इटावा, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम समेत अनेक स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Indian Railway : ये ट्रेनें रद्द, कईयों के मार्ग परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस ,08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर और गाड़ी संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 11 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू 09, 11 और 12 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
- 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ,14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्स, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12561 जयनगर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस ,12562 नयी दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेसस और 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस 9 से 11 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
- 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस, 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 दिसंबर, 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस 11 दिसंबर और 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 11 से 13 दिसंबर को रद्द रहेगी।
Indian Railway :इन ट्रेनों का मार्ग बदला
- गाड़ी संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 09 और 12 दिसंबर 2024 को पुरुलिया तक चलेगी और वहीं से शुरू होगी।
- गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 09, 11 और 12 दिसंबर 2024 को आद्रा तक चलेगी और वहीं से शुरू होगी।
- गाड़ी संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 दिसंबर 2024 को य कोटशिला-राजबेड़ा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर होकर हावड़ा पहुंचेगी।
- 10 दिसंबर को 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस डीडीयू-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते और 22670 पटना जं.-एर्नाकुलम एक्सप्रेस डीडीयू-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।
- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस 09 व 10 दिसंबर : मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते जाएगी।
- 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स नौ दिसंबर को जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।