Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने मध्य प्रदेश राजस्थान दिल्ली, उत्तर प्रदेश के रास्ते अक्टूबर नवंबर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार जैसे दशहरा, छठ और दिवाली के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।
इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनों का दिसंबर तक विस्तार किया गया है, वही 1 दर्जन ट्रेनों को सितंबर में निरस्त किया गया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।
फेस्टिव सीजन में चलेगी कई स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03255 पटना – आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 3 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार व रविवार को पटना से और 03256 आनंद विहार – पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 4 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी।
- गाड़ी संख्या 08898 पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल 04.11.2024 एवं 05.11.2024 को पटना से 12.30 बजे खुलकर 13.20 बजे जहानाबाद, 14.20 बजे गया, 15.58 बजे कोडरमा, 18.00 बजे नेसुब गोमो एवं 21.25 बजे रांची रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08611/08612 संतारागाछी-अजमेर-संतरागाछी पूजा स्पेशल (टाटा-रांची-डालटेनगंज-रेणकुट-सिंगरौली के रास्ते) गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर पूजा स्पेशल 30.09.2024 से 18.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी से 22.40 बजे खुलकर मंगलवार को 04.50 बजे रांची, 08.23 बजे डालटेनगंज, 12.40 बजे सिंगरौली रुकते हुए बुधवार को 15.00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-संतरागाछी पूजा स्पेशल 03.10.2024 से 21.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से 23.40 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.40 बजे सिंगरौली एवं शनिवार को 02.48 बजे डालटेनगंज, 06.55 बजे रांची, 10.40 बजे टाटा रुकते हुए 14.20 बजे संतारागाछी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या- 04829/04830 गोरखपुर जोधपुर साप्ताहिक ट्रेन 2 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक हर गुरुवार को जोधपुर से रवाना होगी और शुक्रवार को गोरखपुर से वापसी करेगी। जोधपुर से प्रस्थान हर गुरुवार शाम 4:15 बजे करेगी। गोरखपुर पहुंचने का समय अगले दिन रात 8:50 बजे है। हर शुक्रवार रात 11:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और जोधपुर पहुंचने का समय रविवार सुबह 4:00 बजे रहेगा।यह ट्रेन दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, मुरादाबाद और कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या- 05635/05636 श्री गंगानगर-गुवाहाटी-श्री गंगानगर स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर बुधवार को गुवाहाटी से रवाना होगी।गुवाहाटी से हर बुधवार शाम 6:15 बजे प्रस्थान करेगी। गोरखपुर पहुंचने का समय अगले दिन रात 7:40 बजे है।वापसी यात्रा में यह ट्रेन हर रविवार को श्री गंगानगर से चलेगी और मंगलवार को गुवाहाटी पहुंचेगी।
रद्द रहेगी ये ट्रेनें
- गाड़ी सं. 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस 23 एवं 30 सितम्बर और गाड़ी सं. 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 27 सितम्बर 04 अक्टूबर को कैंसिल ।
- गाड़ी सं. 22353 पटना-एसएमवीबी एक्सप्रेस 26 सितम्बर रद्द । एसएमवीबी-पटना एक्सप्रेस 29 सितम्बर, 2024 को कैंसिल ।
- गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 20, 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, और गाड़ी सं. 03242 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 22, 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल ।
- गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर और गाड़ी सं. 03246 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर कैंसिल।
- गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर और गाड़ी सं. 03248 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर को कैंसिल ।
- गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 22, 23, 29, 30 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर और गाड़ी सं. 03252 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 24, 25 सितम्बर एवं 01, 02, 08 अक्टूबर कैंसिल ।
- गाड़ी सं. 03259 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर और गाड़ी सं. 03260 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल।
- गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर और गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल।
- गाड़ी सं. 06509 बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल 23 एवं 30 सितम्बर और गाड़ी सं. 06510 दानापुर-बेंगलूरू स्पेशल 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर तक।
- गाड़ी सं. 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 23 एवं 30 सितम्बर और गाड़ी सं. 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर तक।
- गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर और गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर रद्द
अब नवंबर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 09627 अजमेर सोलापुर जंक्शन वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक।
- ट्रेन नंबर 09628 सोलापुर अजमेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक।
- ट्रेन नंबर 04716 साईं नगर शिरडी बीकानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के भी 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक।
- ट्रेन नंबर 04717 हिसार तिरुपति वीकली सुपरफास्ट स्पेशल 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक।
- ट्रेन नंबर 04718 तिरुपति हिसार वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 14 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।