यात्री कृपया ध्यान दें! सितंबर अक्टूबर से चलेगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, कई ट्रेनें निरस्त-फेरे बढ़े, ऐसा रहेगा रूट और शेड्यूल

छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन 21 सितम्बर से 30 नवंबर 2024 तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगली रात 22:00 पर पनवेल पहुँचेगी।

Pooja Khodani
Published on -
Indian railways

Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने दिल्ली, बिहार,  झारखंड और उत्तर प्रदेश के रास्ते छपरा पनवेल छपरा और पीलीभीत शाहजहाँपुर पीलीभीत समेत कई स्पेशल अक्टूबर नवंबर में चलाने का फैसला किया है।  ट्रेनों से आने वाले त्योहार जैसे दशहरा, छठ और दिवाली के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।

इसके अलावा पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि को दिसंबर 2024 व 1 जनवरी 2025 तक विस्तार करने का निर्णय लिया है।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है

फेस्टिव सीजन में चलेगी कई स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 08625 पटना रांची परीक्षा स्पेशल  22 सितंबर को पटना से रात 8 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रांची पहुंचेगी।यह ट्रेन मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद स्टेशन पर ठहरेगी।
  • गाड़ी नंबर 08624 रांची पटना परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को रांची से रात में खुलेगी। उसके अगले दिन सुबह पटना पहुंचेगी। वापसी में 23 सितंबर को ट्रेन नंबर 08623 पटना से रात को पौने नौ बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रांची पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 08601 भागलपुर रांची परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को 08602 नंबर से भागलपुर से शाम 5 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह रांची पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 08603 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को रांची से शाम में रवाना होगी। अगले दिन 6 बजकर 15 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 08604 हो जाएगी। ये भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल कहलाएगी। ये भागलपुर से 23 सितंबर को 5 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी। अगले दिन सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर रांची पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04223 टाटा-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को दिन के 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4.55 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04224 लखनऊ-टाटानगर स्पेशल 16 अक्टूबर की शाम 3.10 बजे लखनऊ से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी।यह स्पेशल ट्रेन रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, नेताजी सुभाष बोस (गोमोह) और टाटानगर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • 21 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 04225 टाटानगर-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस दिन के 11 बजे टाटानगर से रवाना होगी। और 22 अक्टूबर को सुबह 4.55 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04226 लखनऊ-टाटानगर स्पेशल 20 अक्टूबर को शाम 3.40 बजे लखनऊ से रवाना होगी और अगले दिन 21 अक्टूबर को सुबह 9.10 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05447 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2024 तक प्रतिदिन पीलीभीत से 12.10 बजे प्रस्थान कर भोपतपुर से 12.32 बजे, बीसलपुर से 12.51 बजे, निगोही से 13.10 बजे तथा शाहबाजनगर से 13.32 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 13.55 बजे पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05448 शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी का 21 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2024 तक प्रतिदिन शाहजहाँपुर से 14.40 बजे प्रस्थान कर शाहबाजनगर से 14.53 बजे, निगोही से 15.10 बजे, बीसलपुर से 15.33 बजे तथा भोपतपुर से 15.50 बजे छूटकर पीलीभीत 16.30 बजे पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05069 छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन 21 सितम्बर से 30 नवंबर 2024 तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगली रात 22:00 पर पनवेल पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05070 पनवेल छपरा स्पेशल ट्रेन 21 सितम्बर से 01 दिसंबर 2024 तक पनवेल से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 23:20 पर खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे छपरा पहुंचेगी।इस ट्रेन का ठहराव बलिया, गाजीपुर, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशन है।

इन ट्रेनों के फेरे बढ़े

  • गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाकर 31 दिसंबर तक किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 01 जनवरी तक बढ़ाई गई है।
  • गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 29 दिसंबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 30 दिसंबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल 26 दिसंबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल 27 दिसंबर तक चलेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • गाड़ी संख्या 14017/14018 सद्भावना एक्सप्रेस (अयोध्या छावनी के रास्ते) 25 सितंबर से 3 अक्तूबर तक।
  • 22 से 6 अक्तूबर तक 14213/14214 बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
  • 27 से 30 सितंबर तक 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन विशेष ट्रेन,
  • 23 से 5 अक्तूबर तक 05167/05168 बलिया-शाहगंज पैसेंजर और 05171/05172 बलिया-शाहगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
  • 22 सितंबर से 4 अक्तूबर तक 13307/13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस और 13009/13019 दून एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी कैंट-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ होकर चलेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News