यात्रियों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर से चलेगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

उदयपुर सिटी से माता वैष्णो देवी कटरा को जाने वाली स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी और ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से उदयपुर सिटीतक 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, सेकेंड एसी, स्लीपर और जनरल वाली सुविधा मिलेगी।

indian Railway 2024

Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के रास्ते अक्टूबर में कई स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है,इससे दशहरा, छठ और दिवाली के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।

इसके अलावा 1 दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।  यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

अक्टूबर में चलने वाली स्पेशल ट्रेन

  • गाडी संख्या 09027 बांद्रा टर्मिनल-मालदा टाऊन स्पेशल से हर बुधवार बांद्रा टर्मिनल से सुबह 11 बजे रवाना होगी। कोटा अगले दिन रात 00.55 बजे, सवाई माधोपुर 2.38 बजे, गंगापुर 3.28 बजे एवं बयाना 6.10 बजे आगमन कर शुक्रवार 4.30 बजे मालदा टाऊन पहुंचेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक रूप में 2 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच दोनों दिशाओं में 9-9 ट्रिप चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09028 मालदा टाऊन-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल हर शनिवार मालदा टाऊन से शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। बयाना सोमवार रात 1.30 बजे, गंगापुर 2.30 बजे, सवाई माधोपुर 2.58 बजे एवं कोटा 4.20 बजे आगमन कर सोमवार 18.15 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों पर हाल्ट रहेगा।
  • आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन 6अक्तूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सुबह नौ बजे चलकर अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ होते हुए शाम आठ बजे निहालगढ़ होते हुए 08:23 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 7 अक्तूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार सुबह आठ बजे रवाना होकर देर शाम 7:20 बजे सुल्तानपुर में ठहराव के साथ लखनऊ होते हुए मंगलवार को सुबह 10:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर-गया एक्सप्रेस स्पेशल 31 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन (रविवार एवं बुधवार को छोड़कर) राजेंद्रनगर से 21.45 बजे खुलकर 21.55 बजे पटना जं. 22.21 बजे पुनपुन, 22.38 बजे टेहटा, 23.00 जहानाबाद, 23.17 बजे मखदुमपुर गया, 23.31 बजे बेला रुकते हुए 00.40 बजे गया पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल एक नवंबर तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार व गुरुवार को छोड़कर) गया से 04.20 बजे खुलकर 04.35 बजे बेला, 04.47 बजे मखदुमपुर बेला, 05.05 बजे जहानाबाद, 05.24 बजे टेहटा, 05.46 बजे पुनपुन व 06.45 बजे पटना जं. रूकते हुए 07.05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी।
  • हजरत निजामुद्दीन से चलकर पटना जंक्शन को जाने वाली ट्रेन (02246) 7 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वहीं पटना जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन को आने वाली ट्रेन (02225) 8 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन इतने दिनों में कुल 32 बार अप और डाउन करेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी में जाने वाले लोग यात्रा कर सकते हैं।
  • उदयपुर सिटी से माता वैष्णो देवी कटरा को जाने वाली स्पेशल ट्रेन (09603) 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। वहीं वापस आने वाली ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से उदयपुर सिटी (09604) तक 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, सेकेंड एसी, स्लीपर और जनरल वाली सुविधा मिलेगी।
  • कानपुर मदुरई स्पेशल गाड़ी संख्या 09127 कानपुर से प्रत्येक बुधवार नौ अक्तूबर से एक नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे चलकर शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे मदुरई पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन नंबर 09128 स्पेशल ट्रेन मदुरई से प्रत्येक शुक्रवार 11 अक्तूबर से तीन नवंबर तक चलेगी। मदुरई से रात 11.35 बजे चलकर रविवार की रात 10.20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
  • बांद्रा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन नंबर 09031 स्पेशल ट्रेन बांद्रा से प्रत्येक गुरुवार तीन अक्तूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन बांद्रा से दोपहर 12.15 बजे चलकर शुक्रवार की दोपहर 1.40 बजे कानपुर और उसी दिन गोरखपुर रात नौ बजे पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 09032 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से शाम चार बजे चलकर उसी दिन कानपुर सेंट्रल पर सुबह 10 बजे और दूसरे दिन दोपहर 12.25 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 09457 स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार छह अक्तूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। अहमदाबाद से सुबह 9.31 बजे चलकर दूसरे दिन गोविंदपुरी शाम 5.25 बजे आएगी। पांच मिनट बाद चलकर सोमवार को दोपहर तीन बजे दानापुर पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 09458 स्पेशल ट्रेन दानापुर से प्रत्येक सोमवार सात अक्तूबर से 25 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन दानापुर से शाम 6.10 बजे चलर गोविंदपुरी पर दोपहर 3.35 बजे और बुधवार की दोपहर तीन बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09421 स्पेशल ट्रेन साबरमती से प्रत्येक शनिवार पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन साबरमती से शाम 7.45 बजे चलकर रविवार को कानपुर सेंट्रल पर शाम 4.30 बजे आएगी और सोमवार की रात 8.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 09422 स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से प्रत्येक सोमवार छह अक्तूबर से दो दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी से शाम चार बजे चलकर मंगलवार को रात 8.30 बजे कानपुर और बुधवार की शाम छह बजे साबरमती पहुंचेगी।

अक्टूबर में MP से होकर जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 01 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ।02 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।
  • 02 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस ।03 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द।
  • 01 से 09 अक्टूबर’ 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ।02 से 10 अक्टूबर’ 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।
  • 04, 07, 09 एवं 11 अक्टूबर’ 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ।05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
  • 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल । 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को अनुपपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ।
  • 02 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल । 03 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द ।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News