यात्रियों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर में चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

रेलवे ने पूजा स्पेशल धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल ट्रेन कोडरमा-गया-डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के बीच चलेगी।यह 1 अक्टूबर से शुरू होगी और 27 नवबंर तक किया जाएगा।

indian railway

Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के रास्ते अक्टूबर में एक दर्जन  स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है, इससे दशहरा, छठ और दिवाली के सीजन में यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

बुधवार को गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन तथा 05 अक्टूबर गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

अक्टूबर में चलने वाली स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09013 उधना-वाराणसी-छपरा स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक उधना रेलवे स्टेशन से हर शनिवार को चलेगी। उधना से इस ट्रेन के चलने का समय सुबह के सात बजे तय किया गया है। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर में 13.25 बजे वाराणसी पहुंचेगी और शाम 19.30 बजे छपरा पहुंचेगी। भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, संत हिरदारामनगर, बीन, सागर, दमोह, कटनी, मुड़वारा, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, औंडिहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09014 छपरा-वाराणसी-उधना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)छह अक्टूबर से 1 दिसंबर 2024 तक छपरा रेलवे स्टेशन से हर शनिवार रात 22.30 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन तड़के 3.30 बजे वाराणसी और फिर अगले दिन सुबह 8.15 बजे उधना पहुंचेगी।
  • 09027 बांद्रा टर्मिनस- मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) कानपुर – बाराबंकी के रास्ते मालदा टाउन को जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर बुधवार को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चलेगी। बांद्रा टर्मिनल से यह ट्रेन सुबह के ग्यारह बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 16.50 बजे बाराबंकी पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद यह ट्रेन अगले दिन 16.30 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन पहुंचेगी।सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधओपुर जंक्शन, गंगापुर सिटी,आगरा फोर्ट, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ ऐशबाग, बाराबंकी जंक्शन, गोडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, मुजफ्फरनगर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर स्टॉप रहेगा।
  • 09028 मालदा टाउन – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक हर शनिवार को मालदा रेलवे स्टेशन से शाम 17.30 बजे अपने सफर की शुरुआत करेगी। रविवार को यह ट्रेन दोपहर 14.55 बजे बाराबंकी पहुंचेगी और सोमवार शाम 18.15 बजे अपने अंतिम स्टेशन बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी।
  • 09421 साबरमती – सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)साबरमती रेलवे स्टेशन से पांच अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 के बीच हर शनिवार को चलेगी। साबरमती से यह ट्रेन शाम 19.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 18.30 बजे लखनऊ और फिर दूसरे सुबह 8.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
  • 09422 सीतामढ़ी- साबरमती बीजी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)सात अक्टूबर से 2 दिसंबर 2024 के बीच हर सोमवार को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से शाम चार बजे किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन सुबह छह बजे लखनऊ और फिर करीब चौबीस घंटे बाद साबरमती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।पालनपुर जंक्शन, आबूरोड, फालना, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, भरतपुर जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, आगरा फोर्ट, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव जंक्शन, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा।
  • गाड़ी संख्या 04044 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल आनन्द विहार टर्मिनल से अब 26 एवं 29 अक्टूबर तथा दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23 एवं 26 नवंबर को तथा 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल गोरखपुर से 27 एवं 30 अक्टूबर तथा तीन, छह, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 नवंबर को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के एक कोच लगाए जाएंगे।
  • गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 1 अक्टूबर से 26 नवबंर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से सुबह 10.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह ट्रेन 10.35 बजे गोमो, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा, 13.30 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड और शाम 17.00 बजे डीडीयू रुकते हुए बुधवार को रात 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 2 अक्टूबर से 27 नवबंर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से रात के 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 5.00 बजे डीडीयू, 6.25 बजे भभुआ रोड, 6.48 बजे सासाराम, 7.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 7.32 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 8.55 बजे गया, 10.35 बजे कोडरमा, 11.10 बजे हजारीबाग रोड, 12.05 बजे पारसनाथ और दोपहर 12.30 बजे गोमो रुकते हुए दिन के 2.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 09457 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल 06 अक्टूबर, 2024 से 24 नवम्बर, 2024 तक अहमदाबाद से प्रति रविवार को 08.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(14.05/14.15, रविवार), नागदा(15.03/15.05), उज्जैन (16.05/16.15) एवं मक्सी (17.28/17.30) होते हुए अगले दिन सोमवार को 15.00 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09458 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल 07 अक्टूबर, 2024 से 25 नवम्बर, 2024 तक दानापुर से प्रति सोमवार को 18.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (16.10/16.12, मंगलवार), उज्जैन (17.10/17.20), नागदा (18.25/18.27) एवं रतलाम (19.40/19.50) होते हुए बुधवार को 03.00 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेग।  आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशन पर ठहराव रहेगा।

बिलासपुर वाली निरस्त ट्रेनों की लिस्ट

1. 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (30 सितंबर से 11 अक्टूबर 2024)
2. 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (01 से 12 अक्टूबर 2024)
3. 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (30 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024)
4. 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (02 से 12 अक्टूबर 2024)
5. 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (06 अक्टूबर 2024)
6. 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (07 अक्टूबर 2024)

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News