Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।नवंबर में रेलवे ने आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस , कोयंबटूर-बरौनी वाया रांची और आसनसोल छत्रपति शिवाजी महाराज स्पेशल समेत कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें एमपी, छत्तीसगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रास्ते चलाई जाएंगी।
इसके अलावा 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है, वही दिसंबर में दक्षिण मध्य रेलवे मौला अली-कोल्लम के बीच सबरीमाला विशेष ट्रेनें चलाएगा। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
आज से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल बुधवार 20 नवंबर और 27 नवंबर को चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 01145 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- आसनसोल स्पेशल सोमवार 18 नवंबर और 25 नवंबर को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03358 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन वाया रांची 20 नवंबर को कोयंबटूर से बुधवार रात 12:50 बजे चलकर काटपाडी सुबह 6:00 बजे, विजयवाड़ा शाम 4:10 बजे, संबलपुर सुबह 9:55 बजे, राउरकेला दोपहर 1:50 बजे, हटिया शाम 5:30 बजे, रांची गुरुवार को शाम 6:00 बजे, मुरी शाम 7:15 बजे, बोकारो रात 8:10 बजे, धनबाद रात 10:15 बजे एवं बरौनी आगमन (शुक्रवार) सुबह 6:00 बजे होगा।
- गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल छत्रपति शिवाजी महाराज स्पेशल ट्रेन 20 और 27 नवंबर की रात 21 बजे आसनसोल से खुलने के बाद धनबाद ,कोडरमा, 2.15 बजे गया,सासाराम, प्रयागराज,जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक, दादर और 22 नवंबर की सुबह 8.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
एससीआर सबरीमाला विशेष ट्रेनें
- दक्षिण मध्य रेलवे मौला अली-कोल्लम के बीच सबरीमाला विशेष ट्रेनें चलाएगा। 6, 13, 20 और 27 दिसंबर को ट्रेन संख्या 07143 (मौला अली-कोल्लम) मौला अली से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7 बजे कोल्लम पहुंचेगी।
- 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को गाड़ी संख्या 07143 (मौला अली-कोल्लम) कोल्लम से सुबह 2:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10 बजे मौला अली पहुंचेगी।
- यह ट्रेन चेरलापल्ली, भोंगिर, जनगांव, काजीपेट, वारंगल, महबुबाबाद, दोर्नाकल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर, रेनिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुपुर में रुकेंगी , कोयंबटूर, पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम शहर, एट्टुमानूर, कोट्टायम, चेंगनाचेरी, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर और कायनकुलम स्टेशन पर रूकेगी।
नवंबर में निरस्त रहेंगी ये गाड़ियां
- दिनांक 23 नवंबर से 02 दिसंबर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 21 से 30 नवंबर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 23 से 30 नवंबर 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 24 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 22 से 30 नवंबर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।23 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 23 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 25, 27 एवं 29 नवंबर 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 23 से 30 नवंबर 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 24 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 से 30 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।24 से 30 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
- 26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।26, 28 एवं 30 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
- 23 से 30 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।24 नवंबर से 01 दिसंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।