Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, दिल्ली , महाराष्ट्र राजस्थान बिहार और उत्तर प्रदेश के रास्ते अक्टूबर में 22 स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है, इससे दशहरा, छठ और दिवाली के सीजन में यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
गाड़ी नंबर 04123 प्रयागराज जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन 16 से 20 अक्टूबर तक, 04124 हजरत निजामुद्दीन से प्रयागराज जंक्शन 17 से 21 अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 09525 हापा से नाहरलगुन 16 अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन से हापा 19 अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी जंक्शन से शक्तिनगर मेमू 17 से 19 अक्टूबर तक ,गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी जंक्शन से सिंगरौली 20 से 21 अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर से वाराणसी जंक्शन मेमू 18 से 20 अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 13346 सिंगरौली से वाराणसी जंक्शन मेमू 21 से 22 अक्टूबर तक,
गाड़ी संख्या 04056 आनंद विहार से बलिया 16 अक्टूबर तक,गाड़ी संख्या 04055 बलिया से आनंद विहार 17 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
अक्टूबर में चलने वाली Special Trains
- गाड़ी संख्या 04044 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल आनन्द विहार टर्मिनल से अब 26 एवं 29 अक्टूबर तथा दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23 एवं 26 नवंबर को तथा 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल गोरखपुर से 27 एवं 30 अक्टूबर तथा तीन, छह, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 नवंबर को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के एक कोच लगाए जाएंगे।
- गाड़ी संख्या 04223 टाटा–लखनऊ त्योहार स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और दूसरे दिन 18 अक्टूबर की सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन नंबर 04224 लखनऊ-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर की दोपहर 03:10 बजे लखनऊ से खुलेगी और दूसरे दिन 17 अक्टूबर की सुबह 08:50 बजे में टाटानगर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04225 टाटानगर- लखनऊ स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी और 22 अक्टूबर की अहले सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04226 लखनऊ- टाटानगर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर की दोपहर 03:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 21 अक्टूबर की सुबह 09:10 में टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।टाटानगर, गोमो, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ चारबाग स्टेशनों पर रूकेगी।
- गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से सुबह 6:50 बजे प्रस्थान कर रात 11:15 बजे भोपाल और अगली शाम 4 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन गोरखपुर स्टेशन से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:05 बजे भोपाल और देर रात 3:15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 01207 नागपुर -समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को नागपुर स्टेशन से 10:40 बजे प्रस्थान कर, दोपहर 3:45 बजे इटारसी, शाम 5:40 बजे भोपाल एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 9:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 01208 समस्तीपुर -नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर स्टेशन से रात 11:45 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन शुक्रवार को रात 11:50 बजे भोपाल, तीसरे दिन शनिवार को रात 1:55 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 7 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- वंदे भारत स्पेशल ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर को पटना के लिए ,वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02251 पटना से 31 अक्टूबर, 2, 4 और 7 नवंबर को नई दिल्ली के लिए और वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ से छपरा के लिए 25 अक्टूबर को रवाना होगी।
- तेजस सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 02248 नई दिल्ली से पटना के लिए 29, 31 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर को चलेगी। ट्रेन संख्या 04071 नई दिल्ली से कटरा के लिए 12 अक्टूबर को और ट्रेन संख्या 04072 कटरा से नई दिल्ली के लिए 13 अक्टूबर को वापस चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09655 अजमेर-वलसाड़ स्पेशल 9 से 13 नवंबर तक अजमेर से प्रति बुधवार शाम 7.55 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ (11.35/11.45), निम्बाहेड़ा (12.16/12.18), नीमच, मंदसौर (1.44/1.49) व रतलाम (3.50/4.00) होते हुए गुरुवार सुबह 11.30 बजे वलसाड़ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09656 वलसाड़-अजमेर स्पेशल 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक वलसाड़ से प्रति गुरुवार को 3.05 बजे चलकर रतलाम, मंदसौर, नीमच (2.19/2.21), निंबाहेड़ा (2.50/2.52) व चित्तौड़गढ़ (3.35/3.45) होते हुए शुक्रवार सुबह 7.50 बजे अजमेर पहुंचेगी।नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा व सूरत स्टेशनों पर ठहराव ।
- गाड़ी संख्या 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को पाटलिपुत्र से 11.00 बजे खुलकर 11.28 बजे सोनपुर, 11.40 बजे हाजीपुर, 13.30 बजे बरौनी, 14.00 बजे बेगुसराय, 14.30 बजे खगड़िया, 14.50 बजे मानसी, 15.45 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 17.15 बजे सहरसा पहुंचेगी।गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 13.35 बजे खुलकर 13.53 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 14.50 बजे मानसी, 15.02 बजे खगड़िया, 15.36 बजे बेगुसराय, 16.00 बजे बरौनी, 17.38 बजे हाजीपुर एवं 17.53 बजे सोनपुर रुकते हुए 19.15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी
- पुरानी दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 02250/2249 पुरानी दिल्ली से 24 और 30 अक्टूबर और पटना से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को दिल्ली के लिए वापसी करेगी।
- ट्रेन नंबर 04052/04051 नई दिल्ली से जयनगर के बीच नई दिल्ली से 26, 29 अक्टूबर और 1, 4 नवंबर को जयनगर के लिए रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन जयनगर से 27, 30 अक्टूबर और 2, 5 नवंबर को दिल्ली के लिए चलेगी।
- ट्रेन नंबर 04054/04053 नई दिल्ली से बरौनी के बीच संचालित होगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से 27, 30 अक्टूबर और 2, 5 नवंबर को चलेगी।वापसी में यह ट्रेन बरौनी से 28, 30 अक्टूबर और 3, 6 नवंबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।