रेल यात्रियों के अच्छी खबर, अगस्त में चलेगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, इन ट्रेनों की अवधि सितंबर तक बढ़ी, देखें रूट-शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे ने छह स्पेशल ट्रेनों अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक, बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक, हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक और आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की समय अवधि का विस्तार कर दिया है।

Special Train

Indian Railway 2024: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार ,गुजरात से एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये सभी स्पेशल ट्रेंने अगस्त से सितंबर के बीच चलेगी। इसके अलावा 16 से 18 ट्रेनों को सितंबर तक विस्तार दिया गया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

अगस्त में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या नंबर-05325, गोरखपुर-एलटीटी 5 से 28 अगस्त तक हर सोमवार व बुधवार को गोरखपुर से रात 9:15 बजे चलकर लखनऊ सुबह 02:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05326 एलटीटी से 7 से 30 अगस्त तक हर बुधवार व शुक्रवार को सुबह 10:25 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ सुबह 11:45 बजे और गोरखपुर शाम छह बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 12229 लखनऊ जं.-नई दिल्ली एक्सप्रेस 15 अगस्त से चारबाग से रात 10 बजे चलकर सुबह 6:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 16 अगस्त से ट्रेन नंबर 12230 नई दिल्ली से रात 10 बजे रवाना होकर सुबह 6.55 बजे चारबाग पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09453 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 25 अगस्त 2024 (रविवार) को अहमदाबाद से प्रातः 07:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 17:00 बजे ओखा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09454 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 26 अगस्त 2024 (सोमवार) को ओखा से प्रातः 05:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 15:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन चांदलोडिया, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया एवं द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी।
  • आज मंगलवार को गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल रक्सौल से शाम 19:15 बजे खुलकर रात  सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बुधवार को 00.01 बजे हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, डीडीयू रूकते हुए गुरूवार को 05.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। वापसी में 8 अगस्त को गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07.55 बजे खुलकर शुक्रवार को  डीडीयू,बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी,  बैरगनिया रूकते हुए 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

अब सितंबर तक चलेगी ये ट्रेन

  • दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल (03225) अब 26 सितंबर तक 9 फेरे लेकर चलेगी।यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर गुजरेगी।सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (03226) 29 सितंबर तक चलेगी।
  • दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू साप्ताहिक स्पेशल (03245) 7 अगस्त को एक अतिरिक्त ट्रिप के साथ कुल 8 फेरे लेगी। यह ट्रेन सतना, जबलपुर, इटारसी होकर गुजरेगी।सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (03246) को चलेगी।
  • सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-दानापुर स्पेशल (03252) 6 और 7 अगस्त को दो अतिरिक्त ट्रिप्स के साथ कुल 8 फेरे लेगी। यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर, सतना होकर गुजरती है।
  • दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू साप्ताहिक स्पेशल (03259)  6 अगस्त चलेगी।सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (03260) 8 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर, सतना होकर गुजरती है।
  • पटना-यशवंतपुर स्पेशल (03298)  15 सितंबर तक चलेगी। यह ट्रेन गया, दुर्गापुर, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा होकर गुजरती हैं। यशवंतपुर-पटना स्पेशल (03299): 18 सितंबर तक चलेगी।
  • पटना-अहमदाबाद स्पेशल (09485) 20 अगस्त तक चलेगी, कुल 12 फेरे लेगी। यह ट्रेन मिर्जापुर, झांसी, कोटा, रतलाम होकर गुजरती हैं। अहमदाबाद-पटना स्पेशल (09486)  22 अगस्त तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 25 अगस्त तक 4 ट्रिप की बढ़ोतरी की गई। बान्द्रा टर्मिनस से 5 अगस्त से 26 अगस्त तक 4 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
  • गाड़ी संख्या 03007/03008 हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हावड़ा से 6 अगस्त से से 24 नंवबर तक 8 ट्रिप के बढ़ाए गए हैं।खातीपुरा से इस ट्रेन का 8 अगस्त से 26 नवंबर तक 8 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
  • गाड़ी संख्या 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेल की सेवा को आसनसोल से 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक और खातीपुरा से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक 9-9 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
  • गाड़ी संख्या 04711/04712 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 अगस्त से 28 अगस्त 4 ट्रिप बढ़ाए गए हैं। बान्द्रा टर्मिनस से 8 अगस्त से 29 अगस्त तक 4 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
  • गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 31 अगस्त तक इस पांच फेरों का विस्तार किया गया है। साईनगर शिर्डी से 4 अगस्त से से 1 सितंबर तक 5 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
  • गाड़ी संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अजमेर से 1 अगस्त से किया गया है।यह 29 अगस्त तक पांच ट्रिप तक जारी रहेगा।इस ट्रेन का दौंड से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक 5 ट्रिप के लिए विस्तार किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09195 वड़ोदरा-मऊ स्पेशल प्रत्येक शनिवार 28 सितम्बर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वड़ोदरा स्पेशल प्रत्येक रविवार 29 सितम्बर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार 30 सितम्बर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार 1 अक्टूबर तक चलेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News