रेल यात्री कृपया ध्यान दीजिए! आज से इन शहरों से होकर चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा पूरा रूट और शेड्यूल

गाड़ी संख्‍या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल 14 मई से शुरू होने जा रही है जो प्रत्येक मंगलवार को उधना से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 02.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मध्य प्रदेश के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना समेत अन्य राज्यों के स्टेशनों पर रुकेगी।

Indian railways

Indian Railway/Rail News : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के रास्ते समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें मई की अलग अलग तारीखों से चलेगी। इनमें से कुछ ट्रेनें आज 14 मई से शुरू होने जा रही है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

देश के इन शहरों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्‍या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को उधना से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 02.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन  आज 14 मई से 2 जुलाई तक चलेगी।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना,भागलपुर समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 09425 साबरमती-हरिद्वार स्पेशल  आज 14,17,20 और 23 मई को साबरमती से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती स्पेशल 15,18,21 और 24 मई को हरिद्वार से 21:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गाँव, दिल्ली केंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 1919-1920 आगरा छावनी-अहमदाबाद-आगरा छावनी 16 मई से 29 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 1919 आगरा छावनी से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 1920 की शुरुआत 17 मई से होगी, यह 30 जून तक चलेगी। इसका संचालन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगा। इसमें 22 कोच है, जिसमें सामान्य के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक और एसएलआरडी के दो कोच हैं।
  • गाड़ी संख्या 01451 पुणे-बालेश्वर समर स्पेशल 18 मई को शनिवार को पुणे से रवाना होगी। 01452 बालेश्वर-पुणे समर स्पेशल 20 मई को बालेश्वर से रवाना होगी। इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे।यह ट्रेन अहमदनगर, कापरगांव, नागपुर, गोंदिया , दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर ,रायगढ़ ,झारसुगड़ा ,बालेश्वर , दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, मनमाढ़, भुसावल , चांपा, सक्ति राउलकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों पर ठहराव लेगी।
  • गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 14 मई को आनंद विहार से 12.00 बजे चलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।
  • लखनऊ से वाराणसी वाया अयोध्या, शाहगंज चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की अवधि 21 मई तक बढ़ा दी गई है। गाड़ी संख्या 04217 वाराणसी-लखनऊ स्पेशल वाराणसी से सुबह 6.25 बजे चलकर 11.45 बजे लखनऊ आएगी। वापसी में ट्रेन 04218 लखनऊ-वाराणसी स्पेशल चारबाग से शाम 4.30 बजे रवाना होकर रात 9.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में बाबतपुर, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या धाम, रुदौली, दरियाबाद, बाराबंकी स्टेशनों पर रुकेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News