Indian Railways : भारत में घूमना फिरना लोगों को काफी ज्यादा पसंद है। अपने खाली टाइम में या फिर परिवार के संग छुट्टियां मनाने के लिए लोग भारत में टूरिस्ट डेस्टिनेशन ढूंढते रहते हैं। इसके लिए पहले से ही ट्रेन में बुकिंग शुरू हो जाती है। वहीं, कुछ लोगों को विदेश घूमना भी पसंद है। हालांकि, यह सभी का सपना होता है लेकिन इसके लिए लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ती है। इसलिए वह कम बजट में ही भारत के फेमस डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर लेते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
दरअसल, आज हम आपको उन रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से उतरकर आप पैदल ही विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
पैदल ही कर सकते हैं सीमा पार
आपको बता दें कि भारत कुल 7 देशों के साथ अपनी सीमा शेयर करता है, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे पड़ोसी देश भी हैं, जहां ट्रेन से सफर करना आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। बस आपको इसकी सही जानकारी होनी चाहिए कि आप कौन से स्टेशन पर उतर कर विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपका विदेश टूर आसान हो जाएगा।
हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन
यदि आप बांग्लादेश जाना चाहते हैं, तो आपको हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। यहां से बांग्लादेश की सीमा लगभग 4.5 किलोमीटर दूर है। यहां आप पैदल भी जा सकते हैं। इसके अलावा, टैक्सी, बस, आदि भी उपलब्ध है। आप मिताली एक्सप्रेस से भी बांग्लादेश जा सकते हैं। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से होते हुए हल्दीबाड़ी में रुकते हुए ढाका के लिए संचालित की जाती है।
पेट्रापोल रेलवे स्टेशन
इसके अलावा, बांग्लादेश जाने के लिए आप पेट्रापोल रेलवे स्टेशन जा सकते हैं, जो कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में स्थित है। यहां से बंधन एक्सप्रेस संचालित की जाती है।
सिंघाबाद रेलवे स्टेशन
बांग्लादेश जाने के लिए आप पश्चिम बंगाल के मालदा में स्थित सिंघाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं, जो कि भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन भी माना जाता है। यहां से उतरकर पैदल ही भारत की सीमा क्रोस करके विदेश में एंट्री ली जा सकती है।
राधिकापुर रेलवे स्टेशन
आपने राधिकापुर रेलवे स्टेशन के बारे में सुना होगा, जो कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में स्थित है। यह जीरो पॉइंट रेलवे स्टेशन है, जो कि माल ढुआई के लिए महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन माना जाता है। यह भारत और बांग्लादेश की सीमा को जोड़ता है।
जयनगर रेलवे स्टेशन
यदि आप नेपाल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बिहार के मधुबनी जिले में स्थित जयनगर रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। यहां से नेपाल केवल 4 किलोमीटर दूर है, जहां जनकपुर के कुर्था स्टेशन से जुड़े हुए हैं। इस देश में बिना पासपोर्ट और वीजा के यात्रा किया जा सकता है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)





