यात्रियों के लिए खुशखबरी, 20 अगस्त से 4 सितंबर के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, 14 ट्रेनें के फेरे बढ़े, कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरा रूट और शेड्यूल

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के अच्छी खबर है। फेस्टिवल सीजन में उज्जैन-सीहोर स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन शाम चार बजे चलकर मक्सी, शुजालपुर होते हुए शाम 6 बजकर 50 मिनट पर सीहोर पहुंचेगी।

Pooja Khodani
Published on -
भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway 2024: फेस्टिव सीजन में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रक्षाबंधन जन्माष्टमी के मौके पर रेलवे ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु से अगस्त से सितंबर महीने में 1 दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 14 ट्रेनों को फेरे भी बढ़ाए गए है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

अगस्त में चलेगी स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 09330 सीहोर-उज्जैन स्पेशल प्रतिदिन सीहोर से 20.30 बजे रवाना होगी और 21.20 बजे शुजालपुर, 22.20 बजे मक्सी और 23.10 बजे उज्जैन पहुंचेगी। सीहोर-उज्जैन सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन सीहोर से 14.20 बजे रवाना होगी और 15.10 बजे शुजालपुर, 16.00 बजे मक्सी और 16.45 बजे उज्जैन पहुंचेगी।ये ट्रेनें 26 अगस्त तक चलेंगी और शुजालपुर और मक्सी स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकेंगी।
  • गाडी सं. 04863, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 21 अगस्त से 20 सितंबर तक भगत की कोठी (जोधपुर) से मध्य रात्रि 00.55 बजे रवाना होकर 05.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। गाडी सं. 04864, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त से 20 सितंबर तक रामदेवरा से 06.00 बजे रवाना होकर 09.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।रामदेवरा-भगत की कोठी रूट पर ट्रेन जोधपुर, राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाडी सं. 04865, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से 20 सितंबर तक भगत की कोठी (जोधपुर) से 11.50 बजे रवाना होकर 15.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। गाडी सं. 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से 20 सितंबर तक रामदेवरा से 16.30 बजे रवाना होकर 20.50 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 2 सितंबर से 28 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर स्टेशन से 6:00 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 7:20 बजे, दमोह 8:45 बजे, सागर 9:45 बजे और मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। 01708 श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 3 सितंबर से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्टेशन, अगले दिन सागर , कटनी और बुधवार जबलपुर स्टेशन पहुचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06115 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल  से 21-28 अगस्त और 4 सितंबर 2024 (बुधवार) को चलेगी। ट्रेन अगले दिन वेलांकन्नी पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 06116 बनकर वेलांकन्नी से 22 -29 अगस्त और 5 सितंबर 2024 (गुरुवार) को चलकर अगले दिन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी।यह ट्रेन नेय्याट्टिनकारा, कुलीथुराई, एरानिएल, नागरकोइल टाउन, वल्लियूर, तिरुनेलवेली, कोविलपट्टी, सत्तूर, विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर और नागपट्टिनम  स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 04791 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 30 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 13 सितंबर तक रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान करके सुबह 10:25 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04792 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त 30 अगस्त तक व 10 सितंबर 13 सितंबर तक गोगामेड़ी से सुबह 10:55 बजे प्रस्थान करके शाम 4:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04795 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 12 सितंबर तक रेवाड़ी से शाम 6 बजे प्रस्थान करके रात्रि 10:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04796 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर 12 सितंबर तक गोगामेड़ी से रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान करके सुबह 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

इन ट्रेनों के फेरे बढ़े

  • त्योहारों के दृष्टिगत रेलवे ने (05734) कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 22 अगस्त से 12 सितंबर तक।(0733) अमतसर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 14 सितंबर ।
  • 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 31 अगस्त 2024 तक।02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 29 अगस्त 2024 ।
  • 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 27 अगस्त 2024 तक। वापसी ट्रेन 04125 को 26 अगस्त 2024 तक ।
  • 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 1 सितंबर 2024 तक। वापसी ट्रेन 01919 को 31 अगस्त 2024 तक ।
  • 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 27 अगस्त 2024 तक और वापसी ट्रेन 01905 को 26 अगस्त 2024 ।
  • 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 29 अगस्त 2024 तक । वापसी ट्रेन 04165 को 28 अगस्त 2024 तक।
  • 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 26 अगस्त 2024 तक ।वापसी ट्रेन 04167 को 25 अगस्त 2024 तक ।

20 अगस्त को ये ट्रेंने रहेंगी रद्द

  • 20 अगस्त को 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक और 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल।
  • 20 अगस्त को सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक और 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल।
  • 20 अगस्त को 08282 तिरोडी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी और 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल।
  • 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 20 अगस्त को 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटा और 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस कैंसिल।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News