Indian Railways : भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है, जहां से रोजाना 1300 से अधिक ट्रेन संचालित की जाती है। जिसमें लाखों यात्री सफर करते हैं, इससे देश के आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलती है। ट्रेन के माध्यम से यात्री एक जगह से दूसरी जगह बहुत ही आसानी से कम किराए में भी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, माल ढुलाई के लिए भी रेलवे आसान और किफायती माध्यम है। रेलवे ने बड़े स्तर पर नेटवर्क का जाल फैला रखा है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिलता है।
आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों के बारे में बताएंगे, जिसने काफी बड़ी मात्रा में अपने जाल फैलाए हुए है।

संयुक्त राज्य अमेरिका
विश्व की सबसे बड़े रेल नेटवर्क का खिताब संयुक्त राज्य अमेरिका के पास है, जिसकी लंबाई करीब 2,50,000 किलोमीटर है। यहां 1820 में पहली बार रेलवे ट्रैक बनाया गया था, जो कि अमेरिका में है। इससे आर्थिक तरक्की मिली और लोगों को रोजगार भी मिला।
चीन
इस लिस्ट में दूसरा नाम चीन रेलवे स्टेशन का है। यहां पर रेल नेटवर्क की कुल लंबाई करीब 1,24,000 किलोमीटर है। इससे अर्थव्यवस्था को भी काफी मजबूती मिलती है।
रूस
विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क रूस है, जो कि 86 हजार किलोमीटर की लंबाई पर फैला हुआ है। इस देश के पास दुनिया के सबसे लंबे रेलवे मार्ग का रिकॉर्ड है।
भारत
इस लिस्ट में चौथा नाम भारतीय रेलवे का है, जिसकी लंबाई लगभग 70,000 किलोमीटर है। इसे भारत की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। यहां सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस, लोकल, वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी, हमसफर सहित मालगाड़ी संचालित की जाती है।
कनाडा
इसके बाद कनाडा देश का नाम विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों की लिस्ट में शामिल है। यहां करीब 50,000 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रेक्स है।
जर्मनी
जर्मनी का नाम इस लिस्ट में शामिल है। जर्मनी में रेलवे को डॉयचे बान भी कहा जाता है। यहां रेल नेटवर्क की कुल लंबाई करीब 43,468 किलोमीटर है। यह दुनिया का 6वां सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नाम भी दुनिया का सातवां सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क के तौर पर गिना जाता है। यहां लगभग 40,000 किलोमीटर में रेलवे का जाल बिछा हुआ है।