दिवाली से पहले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 30 अक्टूबर से चलेगी ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को होगा लाभ, जानें रूट-शेड्यूल

आसनसोल-नौतनवां स्पेशल 2 नवंबर से चलेगी। यह ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर और आनंद नगर समेत कई स्टेशनों के दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Pooja Khodani
Published on -
indian Railway 2024

Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिवाली, धनतेरस भाई दूज और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने कई वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें बिहार, राजस्थान ,महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश के रास्ते चलाई जाएंगी।

इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

30 अक्टूबर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 07315 अंबाला-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला से 04.11.2024 को 17.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-अंबाला पूजा स्पेशल 09.11.2024 को मुजफ्फरपुर से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल 03.11.2024 को आसनसोल से 14:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल दिनांक 04.11.2024 को कटिहार से 04:15 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 14:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरहिया, हाथीदह जंक्शन अपर, न्यू बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, थाना बिहपुर, नौगछिया और कुर्सेला स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल दिनांक 02.11.2024 को आसनसोल से 16:05 बजे खुलेगी और अगले दिन 07:35 बजे नौतनवां पहुंचेगी। 03508 नौतनवां-आसनसोल स्पेशल नौतनवां से 08:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.11.2024 को 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरियासदर, गोरखपुर और आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 09597 राजकोट – गोरखपुर – राजकोट वीकली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 30.10.2024 से हर बुधवार को दोपहर 15.15 बजे राजकोट से चलेगी और अगले दिन रात में 21.30 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 27 नवंबर 2024 तक किया जाएगा। वापसी में गाड़ी संख्या 09598 हर गुरुवार को 31.10.2024 23.30 बजे गोरखपुर से चलेगी और शनिवार सुबह दस बजे राजकोट पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 28 नवंबर 2024 तक किया जाएगा।पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, आगरा फोर्ट, इटावा, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  • ट्रेन संख्या 09445 साबरमती लखनऊ सामरमती वीकली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन हर बुधवार को रात 22.00 साबरमती से चलेगी और अगले दिन रात 20.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से साबरमती जाने वाली ट्रेन संख्या 09446 की शुरुआत 31 अक्टूबर से हो रही है। यह ट्रेन हर गुरुवार रात 23.50 बजे लखनऊ से चलेगी और अगले दिन रात 21.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, औऱ कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News