Indian Railways : होली पर यात्रियों को तोहफा, चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-समय

Kashish Trivedi
Published on -
indian railway irctc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों (passengers) की के आसान सफर के लिए और निकट होली उत्सव के दौरान यात्रा की मांग को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए देश भर में कई ट्रेन (special trains) सेवाएं चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन मध्य-पश्चिमी मध्य सहित राजधानी दिल्ली और UP-Bihar तक का सफर तय करेगी।

पश्चिम रेलवे ज़ोन ने कहा है कि विशेष होली सुपरफास्ट ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस – भगत की कोठी – बोरीवली, मुंबई सेंट्रल – जयपुर – बोरीवली, और बांद्रा टर्मिनस – भावनगर – बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराए पर यात्रा करेंगी। इसके अलावा, मध्य रेलवे ने मुंबई और बलिया के बीच 22 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। होली स्पेशल ट्रेनें निम्नलिखित हैं:

ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस – भावनगर टर्मिनस – बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट:

ट्रेन नंबर 09005 14 मार्च 2022 को रात 9.45 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे भावनगर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09006 16 मार्च 2022 को सुबह 10.10 बजे भावनगर से निकलेगी और रात 11.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. उसी दिन। ट्रेन दोनों दिशाओं में मार्ग के साथ वापी, बोरीवली, सूरत, वडोदरा, बोटाद, अहमदाबाद, ढोला, सोनगढ़ और सीहोर जंक्शन के रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन संख्या 01001/01002 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बलिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस:

ट्रेन संख्या 01001 7 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01002 9 मार्च 2022 से 1 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 3.15 बजे बलिया से प्रस्थान करेगी, तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ट्रेन नासिक रोड, कल्याण, भुसावल, हरदा, रानी कमलापति, इटारसी, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, खजुराहो, छतरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, प्रयागराज, मानिकपुर, ज्ञानपुर रोड, औंरिहार स्टेशनों पर रुकेगी. वाराणसी, मऊ और रासो

एमपी में बढा महंगाई भत्ता, जानिए किस श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारी को कितना फायदा!

04065 /04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षि सुपरफास्ट गतशक्ति महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस

04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतशक्ति महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 और 21 मार्च को रात 11 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 03:45 बजे पटना पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 और 20 मार्च को शाम 5:45 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और दानापुर स्टेशन।

04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित, सुपरफास्ट गतिशक्ति महोत्सव विशेष एक्सप्रेस:

04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतशक्ति महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 और 19 मार्च को दोपहर 2:50 बजे अमृतसर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:45 बजे पटना पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 और 22 मार्च को शाम 5:45 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल व्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट महोत्सव विशेष एक्सप्रेस:

ट्रेन नंबर 04061 बरौनी-दिल्ली रिजर्व सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च को सुबह 4:45 बजे बरौनी से रवाना होगी और उसी दिन रात 11:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशन पर रहेगी।

04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च को सुबह 8:40 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन 3:30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09039/09040 मुंबई सेंट्रल-जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट:

ट्रेन नंबर 09039 मुंबई सेंट्रल से रात 11.55 बजे निकलेगी। 16 मार्च 2022 को और शाम 7.25 बजे जयपुर पहुंचे। अगले दिन। इसी तरह ट्रेन नंबर 09040 17 मार्च 2022 को रात 9.15 बजे जयपुर से निकलेगी. और दोपहर 3.10 बजे बोरीवली पहुंचें। अगले दिन। ट्रेन दोनों दिशाओं में मार्ग के साथ बोरीवली, सूरत, वापी, भरूच, अहमदाबाद, वडोदरा, महेसाणा, पालनपुर, फालना, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ और फुलेरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस – भगत की कोठी – बोरीवली सुपरफास्ट:

ट्रेन संख्या 09035 16 मार्च 2022 को सुबह 11.00 बजे बांद्रा टर्मिनस से निकलेगी और अगले दिन सुबह 04.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09036 17 मार्च 2022 को सुबह 11.40 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04.15 बजे बोरीवली पहुंचेगी।

ट्रेन दोनों दिशाओं में मार्ग में वापी, बोरीवली, सूरत, भरूच, आनंद, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, रानीवाड़ा, भील्दी, मारवाड़ भीनमाल, मोद्रान, जालोर, समदारी, मोकलसर और लूनी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News