यात्री कृपया ध्यान दीजिए! आज से चलेगी ये स्पेशल, 2 ट्रेनों के फेरे बढ़े, 30 से ज्यादा रद्द-रूट में भी बदलाव, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 8 से 11 दिसंबर तक निर्धारित मार्ग के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी जंक्शन औरनई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी 8, 9 व 11 दिसंबर को निर्धारित मार्ग के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी कैंट के रास्ते जाएगी।

Pooja Khodani
Published on -

Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। गाड़ी संख्या 02878 आनंद विहार-रांची स्पेशल 8 से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से रवाना होगी। गाड़ी 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन विशेष गाड़ी के संचालन अवधि को भी मुजफ्फरपुर से 8 से 31 दिसम्बर 2024 तक और आनन्द विहार टर्मिनल से 8 दिसम्बर, 2024 से एक जनवरी 2025 तक 30 फेरों के लिये बढ़ा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज-झूंसी रेलवे ट्रैक पर 8 से 12 दिसंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है, ऐसे में 28 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत समेत कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।  इसके अलावा पंं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज रेलखंड में करछना स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए यार्ड रीमॉडलिंग के काम चलने के कारण 3 ट्रेनें निरस्त , 5 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और 6 ट्रेनों के प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है।

Indian Railway : 8 से 12 दिसंबर तक ये ट्रेनें रद्द

  1. गाड़ी संख्या 12581/82 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
  2. गाड़ी संख्या 22581/82 बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस ।
  3. गाड़ी संख्या 14005/06 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस।
  4. गाड़ी संख्या 12561/62 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
  5. गाड़ी संख्या 12945/46 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस ।
  6. गाड़ी संख्या 12791/92 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस।
  7. गाड़ी संख्या 22131/32 पुणे-बनारस एक्सप्रेस।
  8. गाड़ी संख्या 20933/34 उधना-दानापुर एक्सप्रेस ।
  9. गाड़ी संख्या 13345/46 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस।
  10. गाड़ी संख्या 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन।
  11. गाड़ी संख्या 05137/38 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल।
  12. गाड़ी संख्या 05173 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन।
  13. गाड़ी संख्या 05196 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित स्पेशल।
  14. गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, 01025 दादर-बलिया स्पेशल।
  15. गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल, 01026 बलिया-दादर स्पेशल ।
  16. गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस ।
  17. 20961/62 उधना-बनारस एक्सप्रेस।
  18. चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस (13309/13310) आठ से 16 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  19. सूबेदारगंज-पं दीनदयाल उपाध्याय मेमू (04193/04194) व सूबेदारगंज-पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमू (03333/03334) 14 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

  1. गाड़ी संख्या 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 8 से 11 दिसंबर तक निर्धारित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी जंक्शन के रास्ते जाएगी।
  2. गाड़ी  संख्या 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस  8, 9 व 11 दिसंबर को निर्धारित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी कैंट के रास्ते जाएगी।
  3. गाड़ी संख्या 12559 बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस 9 व 10 दिसंबर को निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के स्थान पर बदले मार्ग बनारस-लोहता-जंघई-प्रयागराज के रास्ते जाएगी।
  4. गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस 8, 9 और 10 दिसंबर को निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-औंड़िहार के स्थान पर बदले मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते जाएगी ट्रेन का ठहराव नैनी, प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, वाराणसी सिटी, सारनाथ स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  5. गाड़ी संख्या 12560 नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस 9 व 10 दिसंबर को निर्धारित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-लोहता-बनारस के रास्ते चलाई जाएगी।
  6. गाड़ी संख्या 12496 कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन 13 दिसंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय से मिर्जापुर होते प्रयागराज न जाकर वाराणसी से रामबाग होते हुए प्रयागराज जाएगी।
  7. गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर ट्रेन 13 दिसंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय से मिर्जापुर होकर प्रयागराज न जाकर वाराणसी से रामबाग होते प्रयागराज जाएगी।
  8. गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन 13 दिसंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय से मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज न जाकर वाराणसी से रामबाग होते हुए प्रयागराज जाएगी।
  9. गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या एक्सप्रेस 14 दिसंबर को प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय न जाकर प्रयागराज से रामबाग होते वाराणसी से दीनदयाल उपाध्याय नगर जाएगी।
  10. गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 14 दिसंबर को प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय न जाकर प्रयागराज से रामबाग होते हुए वाराणसी से पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर जाएगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News