यात्रियों के लिए खुशखबरी, मई से इन शहरों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, भारत गौरव स्पेशल पर भी अपडेट

गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 10 एवं 12 मई को भी गया से 6 बजे चलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Railway

Indian Railway/Rail News : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। ट्रेनों में लगातार अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के रास्ते समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें मई की अलग अलग तारीखों से चलेगी।इसके अलावा 18 मई को आईआरसीटीसी भी भारत गौरव दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, इससे बिहार और यूपी के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

9 मई से अजमेर-ब्यास-अजमेर स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 09641 अजमेर-ब्यास-अजमेर स्पेशल 9 मई व 23 मई को अजमेर से शाम 5:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे ब्यास पहुंचेगी। यह ट्रेन अजमेर से 9 मई को सुबह साढ़े चार बजे हिसार पहुंचेगी। इसके बाद 5 बजे हिसार से ब्यास के लिए रवाना होगी।इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 8 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।
  • गाड़ी संख्या 09642 ब्यास-अजमेर-ब्यास स्पेशल 12 मई व 26 मई को ब्यास से दोपहर 2:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन ब्यास से चलकर रात 9:20 बजे हिसार पहुंचेगी। इसके बाद 9 बजकर 50 मिनट पर अजमेर के लिए रवाना होगी।इस ट्रेन का किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धूरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव होगी।
  • जोधपुर ब्यास जोधपुर स्पेशल ट्रिप में 16 मई गाड़ी संख्या (04833) दोपहर 3.30 पर जोधपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.10 बजे ब्यास पहुंचेगी।इस गाड़ी में 24 डिब्बे होंगे। इनमें 2 थर्ड ए.सी., 12 द्वितीय शयनयान, 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
  • गाड़ी संख्या  (04834) 19 मई को दोपहर 2.15 पर ब्यास से रवाना होगी व अगले दिन 9.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।यह रेल सेवा पीपाड़ रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड़ मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, बठिड्डा, धूरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशन पर रुकेंगी।

12 मई से एमपी के रास्ते से होकर जाएगी यह स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 07389/07390 बेलगावी-गोमती नगर-बेलगावी एक्सप्रेस स्पेशल हुबली, विजयपुरा, सोलापुर, दौंड, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, कानपुर सेंट्रल और ऐशबाग के रास्ते चलेगी।इस गाड़ी में SLR के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच समेत कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
  • गाड़ी संख्या 07389 12 मई से 30 जून के बीच रविवार को दोपहर 12.30 बजे बेलगावी से रवाना होगी। यह मंगलवार को सुबह 7.45 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
  •  गाड़ी संख्या 07390 14 मई से 2 जुलाई के बीच मंगलवार को रात 8.30 बजे गोमती नगर से रवाना होगी। यह गुरुवार को दोपहर 3.15 बजे बेलगावी पहुंचेगी।

गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल के फेरे बढ़े

  • गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 10 एवं 12 मई को भी गया से 6 बजे चलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 09, 11 एवं 13 मई को भी आनंद विहार से 12.00 बजे चलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 09, 11 एवं 13 मई, 2024 को भी गया से 6 बजे चलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  •  गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 10, 12 एवं 14 मई को भी आनंद विहार से 12.00 बजे चलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।

18 मई से चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

IRCTC द्वारा बिहार यूपी के श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए 18 मई से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, मालदह टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किउल, हाजीपुर, पटना होते हुए श्री माता वैष्णो देवी जाएगी। वहां से हरिद्वार, मथुरा होते हुए अयोध्या आएगी। 8 दिन और 9 रात की यात्रा कराकर यह ट्रेन 26 मई को पटना होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी लौटेगी। यह ट्रेन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से चलेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News