यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रविवार-सोमवार से इन शहरों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

गुवाहाटी – जम्मू तवी स्पेशल, दिल्ली- मुजफ्फरपर समर स्पेशल,नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल, नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल और गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल समेत कई ग्रीष्मकालीन ट्रेनें मई से चलाई जा रही है, इससे दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Pooja Khodani
Published on -
Railway

Rail News : दिल्ली, यूपी, बिहार , राजस्थान और झारखंड के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी की छुट्टियों में लगातार बढ़ती अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।इसमें गुवाहाटी – जम्मू तवी स्पेशल, दिल्ली- मुजफ्फरपर समर स्पेशल,नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल, नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल और गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल समेत कई ट्रेनें शामिल है। इन ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।

ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, रूट-शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 05656 गुवाहाटी – जम्मू तवी 06 मई से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20:30 बजे रवाना होगी और बुधवार को जम्मू तवी 17:35 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05655 जम्मू तवी – गुवाहाटी 09 मई से 04 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से 10:00 बजे रवाना होगी और शनिवार को गुवाहाटी 13:20 बजे पहुंचेगी। अपने दोनों दिशाओं की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बेगूसराय, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, सहारनपुर, लुधियाना, कठुआ में होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05610 गुवाहाटी – हडपसर 6 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20:40 बजे रवाना होगी और बुधवार को हडपसर 18:20 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05609 हडपसर – गुवाहाटी 09 मई से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को हडपसर से 10:00 बजे रवाना होगी और शनिवार को गुवाहाटी 08:15 बजे पहुंचेगी। अपने दोनों दिशाओं की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, कटिहार, बरौनी, दानापुर, बक्सर, मिर्ज़ापुर, सतना, इटारसी, कोपरगांव होकर चलेगी।
  • दिल्ली- मुजफ्फरपर समर स्पेशल ट्रेन (04044) दिल्ली से 04 मई से 28 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दिल्ली से 19:40 बजे खुलकर अगले दिन 19:20 बजे मुजफ्फरपर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मुजफ्फरपर-दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन (04043) बनकर मुजफ्फरपर से 05 मई से 29 मई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और बुधवार को 22:30 बजे खुलकर अगले दिन 23:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18 कोच होंगे। यह ट्रेन पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
  • नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल (04074)– नई दिल्ली से 05 मई से 30 मई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और गुरुवार को 20:50 बजे खुलकर अगले दिन 23:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04073 बनकर सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल सहरसा से 07 मई से 01 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 05:30 बजे खुलकर अगले दिन 10:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18 कोच होंगे। यह ट्रेन हाजीपुर-छपरा -गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल (04022) नई दिल्ली से 06 मई से 30 मई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को 13:20 बजे खुलकर अगले दिन 12:00 बजे भागलपुर पहुँचेगी।  गाड़ी संख्या 04021 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल भागलपुर से 07 मई से 31 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 13:30 बजे खुलकर अगले दिन 12:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18 कोच होंगे। यह ट्रेन पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.- आरा-बक्सर के रास्ते चलेगी।
  • गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 06 मई को गया से 18:00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 05 मई एवं 07 मई को आनंद विहार से 12:00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05:00 बजे गया पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06093 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल मंगलूरु सेंट्रल से 05 मई 2024 से 30 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 14.15 बजे चलकर मंगलवार को 22.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 06094 बरौनी-मंगलूरु सेंट्रल समर स्पेशल बरौनी से 08 मई 2024 से 03 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 23.45 बजे चलकर शनिवार को 12.30 बजे मंगलूरु सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर में ठहराव लेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर सिटी-कोलकाता समर स्पेशल 05 मई 2024 से 30 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को उदयपुर सिटी से 14.05 बजे चलकर सोमवार को 14.55 बजे डीडीयू, 17.40 बजे गया और 20.30 बजे धनबाद रूकते हुए मंगलवार को 04.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 09620 कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 07 मई 2024 से 02 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 05.30 बजे चलकर सोमवार को 10.55 बजे धनबाद, 14.20 बजे गया और 17.50 बजे डीडीयू रुकते हुए बुधवार को 23.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News