India’s Unique Airport : एयरपोर्ट एक ऐसी जगह है, जहां पर विमान उतरते हैं और अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरते हैं। एयरपोर्ट पर रनवे, टैक्सवे, टर्मिनल, पार्किंग एरिया, आदि होते हैं। यह व्यापार के साथ-साथ ट्रैवल और इंटरनेशनल नेटवर्क को बढ़ावा देता है। एयरपोर्ट पर इंटर करने से पहले चेकिंग करवाना पड़ता है। इसके बाद सुरक्षा हेतु समान की जांच करवानी पड़ती है। इसके अलावा, बोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।
भारत में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सहित अन्य बहुत से डॉमेस्टिक एयरपोर्ट है, जहां से रोजाना सैकड़ों की संख्या में फ्लाइट्स उड़ानें भरती है।
भारत का अनोखा एयरपोर्ट
आज हम आपको एक ऐसे एयरपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आज तक एक भी जहाज नहीं उड़ा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह कहीं और नहीं बल्कि भारत में ही स्थित है। यह अन्य एयरपोर्ट से थोड़ा अलग है।
हैदराबाद में है स्थित (Ramoji Film City Airport Set)
जी हां! दरअसल, यह एयरपोर्ट भारत के हैदराबाद में स्थित है। जिसे फिल्म की शूटिंग के लिए बनाया गया है। यह असली एयरपोर्ट नहीं है। बता दें कि रामोजी फिल्म सिटी को दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के नाम से जाना जाता है। यहां एक एयरपोर्ट का सेट भी बना हुआ है, जहां साउथ इंडियन मूवीज या फिर बॉलीवुड मूवीज की शूटिंग की जाती है। यह देखने में बिल्कुल असली एयरपोर्ट जैसा है। अंदर एंट्री करते ही आपको यहां एक हवाई जहाज दिखाई देगा, जिसमें कई सीट्स बनाई गई है, जो देखने में रियल फ्लाइट्स की तरह लगती है।
जानें एंट्री फीस
यहां लोग घूमने फिरने के लिए भी जाते हैं। जिसकी एंट्री फीस 1950 रुपए है। स्टूडेंट और बच्चों के लिए टिकट की फीस अलग है। कैमरा लेकर जाने पर उसके चार्ज अलग होते हैं। हालांकि, समय-समय पर यहां पर ऑफर्स भी दिए जाते हैं। यहां आप ऑटो या फिर टैक्सी से जा सकते हैं।