Indian Railways : भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जहां रोजाना हजारों ट्रेन ने संचालित होती हैं। जिनमें लाखों करोड़ों यात्री सफर करते हैं। किसी खास मौके पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। पूरब से लेकर पश्चिम उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर जगह से हर कहीं के लिए ट्रेन मिलती है। कुछ ट्रेनों का सफर छोटा होता है, तो कुछ ट्रेनें काफी लंबी दूरी तक चलाई जाती है। इस दौरान वह छोटे बड़े प्लेटफार्म से होकर गुजरती है।
आज हम आपको भारत में स्थित उसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जो कि दो राज्यों में बंटा है जो कि अपने आप में अनोखा स्टेशन कहलाता है।
![Indian Railways Station](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/01/mpbreaking27531448.jpg)
अनोखा रेलवे स्टेशन
बहुत सारे लोगों को इस प्रश्न का उत्तर नहीं मालूम है। अच्छे से अच्छे धुरंधर भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में इस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसलिए आपको इसका जवाब पता होना चाहिए। वहीं, सामान्य ज्ञान के लिए हाथ से भी इस प्रश्न का उत्तर मालूम होना चाहिए।
नवापुर
दरअसल, इस रेलवे स्टेशन का नाम नवापुर है जो कि महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की सीमा पर है। यहां लगभग हर प्रकार की ट्रेन रूकती है, जहां से लोग अपने सफर की शुरुआत करते हैं।