मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2482 दोबारा उड़ गई। इतना ही नहीं, इस फ्लाइट ने तीन-चार चक्कर लगाने के बाद एक बार फिर लैंडिंग की। इस पूरी घटना ने फ्लाइट में बैठे करीब 173 यात्रियों की सांसें रोक दीं। हालांकि फ्लाइट दोबारा लैंड हो गई, जिससे यात्रियों को राहत मिली।
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जहां करीब 9:00 बजे दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट के पायलट ने विमान की लैंडिंग करवाई, लेकिन विमान टचिंग पॉइंट को ओवरशूट कर गया। ऐसे में पायलट ने समझदारी दिखाते हुए फ्लाइट को दोबारा उड़ाने का निर्णय लिया।
क्या था दोबारा उड़ाने का कारण?
दरअसल, पटना एयरपोर्ट का रनवे थोड़ा छोटा है। इस कारण जब फ्लाइट ने रनवे पर लैंड किया, तो पायलट ने यह महसूस किया कि विमान टचिंग पॉइंट से ओवरशूट हो गया है और वह रनवे पर नहीं रुक सकेगा। यही कारण है कि इस फ्लाइट को रनवे पर टच करने के बाद एक बार फिर उड़ाने का निर्णय पायलट ने लिया। हालांकि फ्लाइट लैंड नहीं होने और दोबारा उड़ जाने के कारण यात्री डर गए। सभी की सांसें अटक गईं। हाल ही में हुए अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से ऐसी स्थितियों में यात्री अक्सर घबरा जाते हैं। ऐसा ही कुछ पटना एयरपोर्ट पर भी हुआ, हालांकि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कितना छोटा है पटना एयरपोर्ट का रनवे?
वहीं जब यात्रियों ने महसूस किया कि विमान रनवे पर लैंड नहीं हुआ है और कोई न कोई इमरजेंसी आ गई है, तो सभी घबरा गए। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने यात्रियों से शांत रहने का आग्रह किया। क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को समझाया कि कोई भी इमरजेंसी नहीं है, कुछ तकनीकी कारणों के चलते विमान को फिर से टेकऑफ किया जा रहा है, लेकिन 4 से 5 मिनट में फिर से लैंडिंग हो जाएगी। दरअसल, पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2072.64 मीटर है। हालांकि अब इस रनवे को 584.96 मीटर बढ़ाया जाने की तैयारी की जा रही है, जिसके चलते यह रनवे 3657.6 मीटर का हो जाएगा। दरअसल, केंद्र सरकार के सर्कुलर के बाद यह पूरी प्रक्रिया और भी तेज हो गई है।





