दिल्ली में CAA के विरोध में इंटरनेट-कॉलिंग पर रोक, 18 मेट्रो स्टेशन बंद, कई गिरफ्तार

Published on -

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में मथुरा रोड-कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13ए पर ट्रैफिक मूवमेंट को बंद किया गया। नोएडा से दिल्ली आने वालों को डीएनडी या अक्षरधाम रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच कई इलाकों में वॉयस कॉल, इंटरनेट और एसएमएस की सुविधा बंद कर दी गई है। इसकी जानकारी खुद एयरटेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। भारती एयरटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक उपभोक्ता के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ये किया गया है।

यही नहीं लाल किले पर प्रदर्शन करने पहुंचे हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।अभी तक एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो ने दिल्ली में मोबाइल इंटरनेट, कॉलिंग, SMS की सुविधा बंद होने का ऐलान किया है. मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग, बवाना में इनटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News