MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

इस सप्ताह खुलेंगे इन 3 कंपनियों के IPO, बढ़ेगी ग्रे मार्केट में रौनक, निवेशकों को मिलेगा दांव खेलने का मौका

इस सप्ताह खुलेंगे इन 3 कंपनियों के IPO, बढ़ेगी ग्रे मार्केट में रौनक, निवेशकों को मिलेगा दांव खेलने का मौका

Upcoming IPO:  यदि आपको भी ग्रे मार्केट में निवेश करने की इच्छा है तो यह खबर आपके काम आ सकती है। इस सप्ताह कई कंपनियां अपना आईपीओ खोल रही है। इस लिस्ट में श्रीवासवी एडेसीव टेप्स लिमिटेड, अमान्या वेंचर्स लिमिटेड और एसवीजे एंटरप्राइसेज लिमिटेड शामिल हैं। ये तीन कंपनियां आने वाले दो दिनों के अंदर अपने शेयरों को पब्लिक ऑफरिंग के लिए पेश कर सकती है। आइए इनसे जुड़ी जानकारियों को विस्तार में जानें:-

Srivasavi Adhesive Tapes Limited

इस कंपनी का आईपीओ 23 फरवरी को खुलेगा। निवेश 28 फरवरी तक दांव लगा पाएंगे। कंपनी फोम्स, फिल्म्स, एडेसीव टेप्स के उत्पादन, कोटिंग, बदलाव का कारोबार करती है। भारत के 23 राज्यों में इसका व्यापार फैला हुआ है और विदेशों में भी कारोबार होता है। कैपिटल आवश्यकताओं और जनरल कॉर्पोरेट कारणों से लिए आईपीओ खोल रही है। जिसका प्राइस 41 रुपये प्रति शेयर हैं। 15.50 करोड़ रुपये के 3,780,000 शेयरों को जारी किया जाएगा। इसकी लिस्टिंग 9 मार्च को एनएसई और एसएमई पर हो सकती है। निवेशक 1 लॉट की बोली लगा सकते हैं, जिसमें 3000 शेयरों को शामिल किया गया है।

SVJ Enterprises Limited

इस कंपनी का आईपीओ भी 23 फरवरी को ओपन होगा। निवेशकों को दांव लगाने का अवसर मिलेगा। 28 फरवरी को यह बंद हो जाएगा। कंपनी डिस्पोजल पेपर प्लेट्स बनाने का काम करती है। इश्यू के खर्चों, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के वजह से अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ला रही है। प्रत्येक लॉट में 3000 शेयरों को शामिल किया गया है। प्राइस 36 रुपये प्रति शेयर है। 6.12 करोड़ रुपये के 1,701,000 शेयरों को जारी किया जाएगा। इसकी लिस्टिंग 9 मार्च को बीएसई और एसएमई पर होगी।

Amanaya Ventures Limited

कंपनी सोने और चांदी का कारोबार करती है। कंपनी सोनार, जौहरी और अन्य व्यापारियों को होलसेल डिलीवरी प्रदान करती है। इसका आईपीओ 24 फरवरी यानि 2 दिनों बाद खुल रहा है। 28 फरवरी तक निवेशकों को दांव लगाने का मौका मिलेगा। इसका प्राइस 23 रुपये प्रति शेयर है। प्रत्येक लॉट में 6000 शेयरों को शामिल किया गया है। 2.76 करोड़ रुपये के 1,200,000 शेयर्स जारी किये जाएंगे। इसकी लिस्टिंग 9 मार्च तक बीएसई और एसएमई पर हो सकती है।

(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News शेयर मार्केट यान आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता। यह जोखिनं भरा हो सकता है। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)