UP IPS PPS Transfer 2023: यूपी शासन ने 11 आईपीएस और 12 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एन रविंदर ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया है। इससे पहले यूपी में जनवरी के महीने में 22 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया था, योगी सरकार ने इस दौरान कई जिलों के कप्तान बदले थे। यूपी शासन ने 22 आईपीएस अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती पर कार्यभार संभालने का आदेश दिया था।
इन आईपीएस अधिकारियों के तबादले
- आईपीएस अनंत देव पुलिस उपमहानिरीक्षक मुख्यालय से पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज ।
- आईपीएस अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर से पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर ।
- आईपीएस पवन कुमार पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ।
- आईपीएस शिवहरी मीणा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक साइबरक्राइम ।
- आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ।
- आईपीएस दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक;डायल 112 ।
- आईपीएस विनीत जायसवाल पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट ।
- आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक रूल्स एंड मैनुअल ।.
- आईपीएस जयप्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय ।
- महिला आईपीएस सुनीति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक
- आईपीएस डॉ.अजयपाल पुलिस अधीक्षक 112 पुलिस अधीक्षक जौनपुर ।
12 पीपीएस अधिकारियों का तबादला
रवि कुमार सिंह एसीपी गाजियाबाद, सुनील कुमार सिंह डीएसपी मैनपुरी, सुजीत कुमार राय एसीपी गाजियाबाद, महेश त्यागी एसीपी नोएडा, नवीना शुक्ला डीएसपी गोंडा, संतोष कुमार डीएसपी श्रावस्ती, राजीव द्विवेदी डीएसपी अलीगढ़, पवन गौतम एसीपी नोएडा, अजीत कुमार एसीपी गाजियाबाद, शाहिदा नसरीन मंडला अधिकारी अलीगढ़, दद्दन प्रसाद डीएसपी सोनभद्र, सत्य प्रकाश शर्मा एसीपी एलआईयू आगरा बनाए गए हैं।