Sun, Dec 28, 2025

IPS Promotion 2025 : 12 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, वेतनमान भी बढ़ा, देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर मुकेश कुमार व धीरेंद्र गुंज्याल तो प्रह्लाद सिंह मीणा, प्रीति प्रियदर्शनी और यशवंत सिंह को चयनमान वेतनमान पदोन्नति प्रदान की गई है।
IPS Promotion 2025  : 12 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, वेतनमान भी बढ़ा, देखें लिस्ट

Uttarakhand IPS Promotion :यूपी, झारखंड और छत्तीसगढ़ के बाद अब उत्तराखंड की पुष्कर सिंह घामी सरकार ने एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इस संबंध में सचिव गृह शैलेश बगौली द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए है।

जारी आदेश के अनुसार डीजीपी दीपम सेठ को सुपर स्केल (17वें स्केल) और आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक पद के 16 वें स्केल में प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी पदोन्नत किया गया है।

उत्तराखंड आईपीएस प्रमोशन

  • पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को सुपर स्केल यानी 17 वें स्केल में पदोन्नत।
  • आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक पद के 16वें स्केल में पदोन्नति।
  • पुलिस महानिरीक्षक पद पर 2007 बैच के आईपीएस जन्मेजय प्रभाकर, सेंथिल
  • अबुदई कृष्णराज एस और योगेंद्र रावत को नियमित पदोन्नति ।
  • सदानंद दाते व सुनील कुमार मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति ।
  • पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर मुकेश कुमार धीरेंद्र गुंज्याल ।
  • प्रह्लाद नारायण मीणा, प्रीति प्रियदर्शनी और यशवंत सिंह को चयनमान वेतनमान प्रमोशन दिया गया है।

बीते दिनों हुई थी बैठक

बता दे कि बीते दिनों ही उत्तराखंड गृह विभाग में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी हुई थी, जिसमें दीपम सेठ समेत 12 आईपीएस के नामों पर मुहर लगाई गई थी और मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेज दिया गया था।डीपीसी के बाद पदोन्नतिदेने के लिए एक्स कैडर पद भी सृजित कर लिए गए थे, वही अब 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नत किया गया है।