IPS Transfer 2024: हरियाणा में बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। 33 आईपीएस अधिकारियों को 33 को इधर से उधर किया गया है। वहीं तीन एचपीसी अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह विभाग में नियुक्ति और तबादले को लेकर 30 अक्टूबर की रात नोटिस जारी कर दिया है।
जींद, दादरी, महेंद्रगढ़, डबवाली, हंसी, करनाल, यमुनानगर समेत कई जिलों एसपी बदले गए हैं। अंबाला रेलवे एसपी पद सुमित कुमार को तैनात किया गया है। डीसीपी, एडीजीपी, डीआईजी और आईजीपी के प्रभार में भी बदलाव किया गया है।
इन एचपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला (HPS Transfer News)
एचपीसी अधिकारी उषा देवी को डीसीपी, ट्रैफिक, फरीदाबाद पद से हटाकर डीसीपी, सेंट्रल, फरीदाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है। डीसीपी, वल्लबगढ़ फरीदाबाद के पद पर कार्यरत अनिल कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो में एसपी पद पर तैनात किया गया है। बल्लभगढ़ फरीदाबाद डीसीपी पद पर कुशल पाल सिंह को नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी पद पर तैनात थे।
इन जिलों के एसपी बदले गए (Haryana IPS Transfer)
मनीषा चौधरी को एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा के एसपी पद पर तैनात किया गया है। करनाल एसपी पद पर गंगाराम पूनिया को नियुक्त किया गया है। जींद के नए एसपी राजेश कुमार होंगे। हिसार एसपी पद पर शशांक कुमार सावन को नियुक्त किया गया है। भिवानी एसपी पद पर नीतीश अग्रवाल और दादरी एसपी पद पर अर्श वर्मा को नियुक्त किया गया है। महेंद्रगढ़ एसपी पद पर पूजा वशिष्ठ, डबवाली एसपी पद पर सिद्धांत जैन, हंसी एसपी पद पर हरेंद्र कुमार मीणा और यमुनानगर एसपी पद पर राजीव देशवाल देशवाल को नियुक्त किया गया है।
इन आईपीएस अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी (IPS Transfer And Posting News)
डीसीपी, अपराध, फरीदाबाद के पद पर मकसूद अहमद को नियुक्त किया गया है। डीसीपी (हेडक्वार्टर), झाझर पद पर दीपक सहारन को तैनात किया गया है। उन्हें डीसीपी, क्राइम, झज्जर पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इससे पहले वह हिसार एसपी पद पर तैनात थे। एआईजी (प्रशासन) हैडक्वाटर के पद पर हिमांशु गर्ग को नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह रोहतक में एसपी पद पर तैनात थे। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के पद पर विकास अरोड़ा को नियुक्त किया गया है। एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी के पद पर सौरभ सिंह और टेलीकम्युनिकेशन एडीजीपी पद पर हरदीप सिंह डून को नियुक्त किया गया है। अंबाला रेंज आईजीपी सिबाश कविराज होंगे। कार्मिक आईजीपी पुलिस हैडक्वाटर पंचकूला के आईजीपी पद पर डॉ राजश्री को नियुक्त किया गया है। हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन आईजीपी पद पर वाई पुरण कुमार को नियुक्त किया गया है। आईपीएस अधिकारियों के स्थानंतरण आदेश की कॉपी नीचे दी गई है-