IPS Transfer 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल देखने को मिला है। सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों को इधर से उधर किया है। अस्थाई रूप से अफसरों को को नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तबादले और नियुक्ति को लेकर हाल ही में गृह (पुलिस) विभाग ने आदेश जारी किया था।
आदेश के तहत रायपुर और कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले गए हैं। वहीं सहायक पुलिस महानिरीक्षक के प्रभार में भी बदलाव हुआ है। इस लिस्ट में आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह, लाल उमेद सिंह, सूरज सिंह परिहार और रवि कुर्रे शामिल है।
दो जिलों में नियुक्त किए गए गए एसपी (Chhattisgarh IPS Transfer)
कोरिया जिले का नया पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे को बनाया गया है। इससे पहले वह सेनानी 18 बटालियन मनेन्द्रगढ़ पद पर कार्यरत थे। वहीं रायपुर जिले के नए एसपी लाल उमेद सिंह होंगे, जो पहले मुख्यमंत्री सुरक्षा, रायपुर के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थे।
इन अधिकारियों को भी सौंपी गई नई जिम्मेदारी (IPS Transfer Posting News)
संतोष कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, अटल नगर नवा रायपुर के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह पुलिस अधीक्षक रायपुर के पद पर कार्यरत थे। सेनानी 14 बटालियन, धनोरा जिला, बालोद के पद पर सूरज सिंह परिहार को नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह कोरिया पुलिस अधीक्षक के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।