Fri, Dec 26, 2025

IPS Transfer: राज्य में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 9 आईपीएस अफसर इधर से उधर, 5 को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

Published:
राज्य में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आइए जानें किसे कहाँ भेजा गया है?
IPS Transfer: राज्य में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 9 आईपीएस अफसर इधर से उधर, 5 को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer 2024: बिहार में  एक हफ्ते में दूसरी बार आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। नीतीश कुमार की सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 9 पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है।  उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह विभाग में तबादले को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।

आदेश के तहत  5 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रतीक्षा में बैठे पंकज कुमार दाराद की नियुक्ति की गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले राज्य में 29 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था। 15 जिलों के कलेक्टर बदले गए थे।

इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार 

  • बैच 1995 के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार दाराद को पुलिस महानिदेशक, आतंकवाद निरोधक दस्ता, बिहार, पटना के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष निगरानी इकाई पद का अतिरिक्त प्रभार भीसौंपा गया है।
  • एस रविंद्रण को अपर पुलिस महानिदेशक, बिहार राज्य खेलकूद प्राधिकरण पद पर तैनात किया गया है। साथ ही महानिदेशक बिहार राज्य खेल अकादमी राजगीर के पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा  गया है।
  • डॉ अमित कुमार जैन को अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) अपराध अनुसंधान विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में वह अपर पुलिस महानिदेशक बिहार मानवाधिकार आयोग पद पर तैनात हैं।
  • अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बिहार पटना पद पर तैनात सुधांशु कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त सैनिक सुरक्षा पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  • सुनील कुमार को स्थानांतरित करके अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बिहार पटना के पद पर नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक ,आर्थिक अपराधिकारी इकाई पद का अतिरिक्त  प्रभार भी सौंपा गया है।

इन अधिकारियों का भी हुआ स्थानंतरण

  • कमल किशोर को अपर पुलिस महानिदेशक (बजट/ अपील/ कल्याण) के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त, असैनिक सुरक्षा बिहार के पद पर तैनात थे।
  • पारस नाथ को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह अपर पुलिस महानिदेशक (बजट/अपील/कल्याण) पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
  • एम आर नायक को महानिदेशक बिहार विशेष सहस्त्र पुलिस पटना के पद पर भेजा गया है। वह पुलिस महानिदेशक, आतंकवाद निरोधक दस्ता के पद पर तैनात थे।
  • श्रीमती किम को पुलिस उप महानिरीक्षक, अनुसंधान विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह पुलिस उप महानिदेशक विशेष कार्य बल बिहार पटना के पद पर कार्यरत थी।