IPS Transfer 2024: तमिलनाडु पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। राज्य में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने स्थानंतरण का आदेश 8 जुलाई सोमवार को जारी किया है। पिछले सप्ताह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता के आर्मस्ट्रॉंग की नृशंसा हत्या के परिणाम स्वरूप वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है।इस लिस्ट में थिरु ए. अरुण, डॉ संदीप राय और थिरु एस डेविडसन का नाम शामिल है।
आईपीएस अधिकारी थिरु ए. अरुण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General Of Police), कानून और आदेश, चेन्नई को ADGP या पुलिस आयुक्त, ग्रेटर चेन्नई पुलिस (Chennai Police Commisioner) पद पर तैनात किया गया है। इस पद पर तैनात आईपीएस संदीप राय का भी स्थानंतरण हुआ है।
आईपीएस ऑफिसर डॉ संदीप राय राठौड़ को डीजीपी, ट्रेनिंग, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, चेन्नई पद पर तैनात किया, गया है। उन्होनें आईपीएस राजीव कुमार की जगह ली है। साथ ही उन्हें ADGP, तमिलनाडु पुलिस अकादेमी पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
थिरु एस डेविडसन देवासिरवाथम को एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP), हेडक्वाटर चेन्नई पद से हटाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून आउए आदेश, चेन्नई पद पर पदस्थ किया गया है। उन्होनें आईपीएस अधिकारी थिरु ए. अरुण की जगह ली है।