IPS Transfer: राज्य में हुआ 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 4 को मिला प्रमोशन, आदेश जारी, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

राज्य में 15 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें से 11 का तबादला हुआ है। एसपी, डीसीपी समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव हुआ है। आइए जानें किसे कहाँ भेजा गया है?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

तमिलनाडु पुलिस विभाग में फेरबदल देखने को मिला है। एक साथ भारतीय पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है। 11 आईपीएस अफसरों को स्थानांतरित किया गया है। उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। 4 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया गया है। तबादले, नियुक्ति और प्रमोशन को (IPS Transfer 2025) लेकर गृह विभाग में आदेश जारी कर दिया है।

थिरु आयुष मणि तिवारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चेन्नई को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो चेन्नई के पद पर नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो पद पर कार्यरत थिरु एच.एम जयराम को एडीजी सहस्त्र पुलिस पद पर नियुक्त किया गया है।

MP

इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

थिरु पी बालाजी को स्थानांतरित करके पुलिस उपायुक्त रेडहिल्स अवादी पुलिस कमिश्नरेट के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. के.एस बल्ला कृष्णन, पुलिस उपायुक्त रेडहिल्स अवादी पुलिस कमिश्नरेट को स्थानांतरित करके पुलिस अधीक्षक/ सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कल्याण, डीजीपी/एचओपीएफ कार्यालय में नियुक्त किया गया है। टीएमटी एस वृंदा, पुलिस  उपायुक्त उत्तर सलेम शहर को स्थानांतरित करके पुलिस अधीक्षक तमिलनाडु विशेष पुलिस रेजिमेंटल सेंटर अवादी के पद पर नियुक्त किया गया है।

अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक-1 साइबर अपराध प्रभाग, साइबर अपराध विंग को स्थानांतरित करके पुलिस अधीक्षक तमिलनाडु स्पेशल पुलिस-VII बटालियन पोचमपल्ली के पद पर नियुक्त किया गया है। थिरु एस अय्यासामी को पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस-XIII बटालियन चेन्नई के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ दीपा सत्यान को डिप्टी कमिश्नर, साउथ तिरूपुर सिटी पद पर नियुक्त किया गया है।  प्रशासन ग्रेटर चेन्नई पुलिस डीसीपी पद पर टीएमटीजी शुभ लक्ष्मी को नियुक्त किया गया है। वही कोयमबदु ग्रेटर चेन्नई पुलिस डीसीपी पद पर के. अधिवीरपंडियान को नियुक्त किया गया है। ट्रैफिक अवादी के डीसीपी पद पर थिरु सी सांगु को नियुक्त किया गया है।

इन्हें किया गया प्रमोट 

आईपीएस आई शहनज़, सहायक पुलिस अधीक्षक, ओराथानाडु, उप मंडल, तंजावुर जिला को पदोन्नत करके पुलिस अधीक्षक-1, साइबर अपराध प्रभाग, साइबर अपराध विंग के पद पर नियुक्त किया गया है। आर उथयकुमार सहायक पुलिस अधीक्षक, श्रीपेरंबुदूर, उपमंडल कांचीपुरम जिला को प्रमोट करके पुलिस उपायुक्त दक्षिण कोयंबटूर शहर के पद पर तैनात किया गया है। एनयू शिवरामन सहायक पुलिस अधीक्षक रामनाथपुरम उप मंडल रामनाथपुरम जिला को प्रमोट करके उत्तर सालेम शहर में पुलिस उपायुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।  पुलिस अधीक्षक डिंडीगुल टाउन उप मंडल, डिंडीगुल जिला को पदोन्नत करके पुलिस उपायुक्त त्रिची शहर के पद पर नियुक्त किया गया है।

ips transfer
IPS Transfer: राज्य में हुआ 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 4 को मिला प्रमोशन, आदेश जारी, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?
IPS Transfer: राज्य में हुआ 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 4 को मिला प्रमोशन, आदेश जारी, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News